RBI New Guidelines For Loans : Loan App के शिकंजे में आजकल हर व्यक्ति फस कर बुरी तरह से बर्बाद हो रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में भोपाल में देखने को मिला है जहां एक परिवार Lone App के शिकंजे में ऐसा फंसा की हंसता खेलता भोपाल का यह परिवार पूरी तरह से नष्ट हो गया , इन सभी घटनाओं को देखते हुए RBI की ओर से लोन भुगतान में होने वाली देरी पर लगने वाली पेनल्टी पर नये नियम जारी किए हैं ।
पेनल्टी के नियमों में बदलाव
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि बैंकों और गैर बैंकिंग संस्थानों NBFC रिन्यू बढ़ाने को लेकर दंडात्मक ब्याज (Penal Interest) का इस्तेमाल लंबे समय से होता जा रहा है जो की लोन लेने वाले व्यक्तियों पर अधिक भारी पड़ता है, इस मामले पर आरबीआई ने शुक्रवार को नई जानकारी पेश की है इस जानकारी के तहत लोन भुगतान में देरी होने पर अब केवल उचित Penal Charge ही लगाए जाएंगे , क्योंकि आरबीआई ने लोन अकाउंट्स पर पेनल्टी लगाने पर रोक कर दी है ।
RBI द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ऐसा बताया गया है कि लोन एकाउंट्स में दंडात्मक शुल्क (Penal Charges) नियम 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे , यह नियम रेग्यूलेटेड सभी बैंकिंग संस्थाओं पर लागू होंगे , इसमें निम्नलिखित बैंक शामिल होंगे जो इस प्रकार है :-
- कॉमर्शियल बैंक (Commercial Banks
- सहकारी बैंक (Co-Oprative Banks
- एनबीएफसी (NBFC)
- हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां(Housing Finance
- Companies)
- एक्जिम बैंक (Exim Bank)
- नाबार्ड (Nabard)
- एनएचबी (NHB)
- सिडबी (Sidbi)
- एनएबीएफआईडी (NABFID)
ये भी पढ़े :-
- SBI बैंक के इस रिटायरमेंट प्लान 💸💸में मिल रहा है जबरदस्त लाभ, रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी सैलरी
- RBI ने लॉन्च किया नया पोर्टल, इन बैंको में पड़े लावारिस पैसो को पहुंचाया जायेगा सही ग्राहकों के पास
- अब नहीं मिलेगा आसानी से SIM CARD, दूरसंचार मंत्री ने लिया कड़ा फैसला, 52 लाख कनेक्शन किये गए बंद
लगातार आ रही थी ग्राहकों की शिकायत
आरबीआई की ओर से बताया गया कि लोन ग्राहकों की ओर से लगातार लोन की किस्त चूंक पर लगने वाली Penal Charge की शिकायतें तेजी से बढ़ रही थी , परंतु अब आरबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए नियमों को लागू कर दिया है जिससे ग्राहकों को लोन किस्त की चूंक पर पेनल्टी चार्ज नहीं देने होंगे ।
RBI ने देश की जनता को बड़ी राहत :-
आइए जानते हैं कि अब आरबीआई अपने नए नियम के तहत किस प्रकार ग्राहकों को राहत दे रहा है अगर उदाहरण सहित आपको बताएं तो अगर आपने लोन लिया है और आप अपने अगस्त महीने की किस्त को देने में चूंक जाते हैं तो बैंक आपसे किस्त पर कुछ अधिक ब्याज पेनेल्टी चार्जेस के तौर पर जोड़ कर वसूलता है परंतु अब आरबीआई के नए नियम के दौरान आपसे किसी प्रकार के पेनेल्टी चार्जेस नहीं लिए जाएंगे और लोन की किस्त की देरी पर आपको केवल अपनी सुनिश्चित किस्त का ही प्रावधान करना होगा ।