Penalty on Axis Bank: RBI की नजर आज कल सभी बैंको के ऊपर रहती है, भारतीय रिजर्व बैंक अपने कस्टमर्स के हितो के लिए आये दिन कुछ ना कुछ एक्शन ले रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में देश की बड़ी बैंक एक्सिस बैंक पर भारी जुर्माना लगाया है, जो की करीब 91 लाख रुपये का है, इससे पहले भी भारतीय रिजर्व बैंक ने कही सारी बैंक पर जुर्माना लगाया है। आखिर क्या वजह हुए की RBI ने एक्सिस बैंक पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया है, चलिए इस पोस्ट में जानते है।
एक्सिस बैंक है प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक :-
एक्सिस बैंक के नाम से हर कोई वाफिक होगा। एक्सिस बैंक आज प्राइवेट सेक्टर बैंक की सबसे बड़ी बैंक है। आज एक्सिस बैंक की ब्रांच हर छोटे से छोटे गांव में भी देखने को मिल जाएगी। एक्सिस बैंक का काम काज बहुत ही सुगम और सरल है।
लेकिन हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगा कर सबको अचुंबे में डाल दिया है। क्या इस करवाई का आसान बैंक के ग्राहकों पर होगा?
आखिर क्यों लगाया RBI ने एक्सिस बैंक पर जुर्माना :-
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज करके एक्सिस बैंक पर लगाए गए जुर्माने की जानकारी दी है, जिसके अनुसार एक्सिस बैंक ने आरबीआई के बनाए नियमों का पालन नहीं करने का कारण बताया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार हर बैंक को Know Your Customer (KYC) के नियमों का पालन करना जरुरी होता है लेकिन एक्सिस बैंक ने इन नियमो का पालन नहीं किया था, जांच में पाया गया की एक्सिस बैंक अपने कुछ ग्राहकों के पहचान और एड्रेस डिटेल्स से जुड़े रिकॉर्ड को रखने में विफल रहा है आरबीआई ने बैंक पर केवाईसी से जुड़े 2016 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.
रिकवरी एजेंट के व्यवहार में कमी :-
आरबीआई बैंक द्वारा एक्सिस बैंक के कुछ रिकवरी एजेंट्स का कस्टमर के साथ सही व्यवहार नहीं पाया गया, जिसके चलते आरबीआई ने एक नोटिस जारी करके बैंक से जवाब मांगा था, लेकिन उस जवाब से आरबीआई बैंक संतुष्ट नहीं हो पाए, और बैंक पर जुर्माना लाएगा गया।
मणप्पुरम फाइनेंस पर भी RBI ने लगाया जुर्माना:-
एक्सिस बैंक के साथ ही आरबीआई ने मणप्पुरम फाइनेंस पर भी बड़ी कार्रवाई की है, और एक नोटिस जारी करके जानकारी दी है की इस कंपनी के द्वारा नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी-सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट नॉन डिपॉजिट टेकिंग कंपनी और डिपॉजिट टेंकिंग कंपनी 2016 के नियमों के उल्लंघन किया गया है जिसके चलते RBI ने मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
RBI द्वारा लगाए गए जुर्माने से ग्राहकों पर क्या होगा असर ?
RBI द्वारा लगाए गए इस जुर्माने का असर ग्राहकों पर नहीं होने वाला है। RBI ग्राहकों को हित के लिए और बैंकिंग सिस्टम को सही से चलने के लिए यह करवाई करती रहती है, जिससे किसी भी कस्टमर को कोई परेशानी ना हो।