Bank Merger: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के विलय को लेकर मंजूरी दे दी है, अब एक अप्रैल से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की सभी ब्रांच एयू एसएफबी के नाम से कम करेगी, RBI के इस फैसले के बाद प्राइवेट सेक्टर के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थिति और अधिक मजबूत हो जाएगी ।
2023 में हुआ था मर्जर का ऐलान :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की 30 अक्टूबर 2023 को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर का ऐलान किया था, बैंक की ओर से ऐसा बताया गया था कि शेयरहोल्डर से मंजूरी मिलने के बाद आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) के पास नियमित रूप से इजाजत की बात की जाएगी । साथ ही साथ फिनकेयर बैंक के प्रमोटर्स 700 करोड़ रुपये की पूंजी इस मर्जर के बाद लगा सकते हैं ।
ये भी पढ़े : –
- RBI Rule : अब Loan लेने के बाद भी लीजिए चैन की नींद ! तुरंत जानिए Loan और EMI से जुड़े नए नियम
- RBI की सख्त कार्रवाई ! देश की बड़ी बैंक SBI समेत तीन बैंकों पर लगाया 3 करोड रुपए का जुर्माना
- Old Note Exchange : अब कटे फटे नोट को बदलना हुआ आसान, जानिए RBI का नया नियम
प्रतिस्पर्धा आयोग से मिली मंजूरी :-
दोनों बैंक के मर्जर के बाद फिनकेयर एसएफबी के एमडी और सीईओ राजीव यादव एयू एसएफबी के डिप्टी सीईओ बनने वाले हैं , साथ ही साथ फिनकेयर बैंक के डायरेक्टर दिव्या सहगल एयू एसएफबी के बोर्ड को ज्वॉइन करेंगे , वही इन दोनों बैंकों के मर्जर को लेकर प्रतिस्पर्धा रूप से मंजूरी वर्ष 2024 ,23 जनवरी को मिली है ।
आईआईएफएल फाइनेंस पर गोल्ड लोन बांटने पर पूरी तरह से रोक :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि सोमवार को एक अन्य फैसले के दौरान आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर गोल्ड लोन बांटने पर प्रतिबंध लगाया है और आरबीआई ने यह कड़े एक्शन मटेरियल सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते की थी हालांकि कंपनी गोल्ड लोन पोर्टफोलियो के लिए सेवा देती रहेगी ।