हाल ही में भारतीय सरकार की ओर से एक बार फिर से 2000 के नोटों को बंद करने का बड़ा ऐलान जारी आया था और अब आरबीआई ने इस बड़े ऐलान पर एक और घोषणा कर दी है ।
दरअसल जैसे ही सरकार की ओर से दो हजार के नोटों को बंद करने का आदेश जारी किया गया और लोगों के पास मौजूद दो हजार के नोटों को बैंक और डाकघरों में एक्सचेंज करने की सूचना जारी की गई वहीं आरबीआई मैं इससे जुड़ी हुई कड़ी घोषणा कर दी है ।
डाकघर में नहीं होंगे 2000 के नोट एक्सचेंज:-
दरअसल आरबीआई की ओर से यह घोषणा की गई है कि 2000 के नोट को बदलने के लिए केवल बैंक शाखा का उपयोग किया जाएगा 2000 के नोटों को बदलने के लिए डाकघर का इस्तेमाल अधिकारिक नहीं होगा , सभी ग्राहकों को दो हजार के नोटों को बदलने के लिए वैध रूप से अधिकारिक बैंक मैं जाकर एक्सचेंज करवाना होगा ।
ये भी पढ़े :-
- एक बार फिर से नोटबंदी 😥! केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, बंद होंगे 2000 💸के नोट, 30 सितंबर तक आखिरी डेडलाइन
- Income Tax Notice: इस प्रकार से बैंक ट्रांजेक्शन💸💸 से बचे वरना, आपको भी आ सकता है नोटिस
- New GST Rule : सरकार ने किया GST में बड़ा बदलाव, 1 अगस्त से भरना पड़ेगा चालान, जानिए क्या है नए नियम?
- GST के नए नियम से जांच शुरू, GST पंजीकरण एड्रेस का सत्यापन ना होने पर लगेगा 50000 का जुर्माना, कारोबारी हो जाए सतर्क
चलन से हटाए जा रहे हैं 2000 के नोट:-
खबरों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि 2000 के नोटों को पूरी तरह से चलन से हटाने के लिए सभी बैंको दो हजार के नोटों का सरकुलेशन बंद करने की कड़ी प्रक्रिया लागू कर दी गई है , हालांकि 30 सितंबर 23 तक 2000 के नोट कानूनी वैध मुद्रा के रूप में बने रहेंगे।
आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर:-
भारत में पहली नोटबंदी के बाद नए नोट यानी कि 2000 के नोट लाए गए थे परंतु कई चरणबद्ध प्रक्रियाओं के कारण वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2023 तक अब तक दो हजार नोटों की छपाई नहीं की गई है इसी कारणवश धीरे-धीरे 2000 के नोटों का चलन बंद किया जा रहा है जिसका सीधा असर आम जनता पर जनता पर पड़ेगा वहीं आरबीआई धीरे-धीरे आम जनता को आश्वासन भी दे रही है ।