राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम क्या है ? | Rajasthan Government Health Scheme 2024 [RGHS]

RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME 2023 :-  हेल्थ को हिंदी में स्वास्थ्य कहते है स्वास्थ्य को हिंदी में अलग अलग अंदाज़ में परिभषित किया गया है लेकिन WHO ने इस तरह परिभषित किया है शारीरिक , मानसिक आध्यत्मिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टि से सही होने की संतुलित सतह का नाम स्वास्थ्य  है बीमारी होने का। लेकिन हम लगभग स्वास्थ्य को केवल बीमारी से ही जोड़ कर देखते है

Health is Wealth मतलब स्वास्थ्य ही धन होता है जिसे तंदुरुस्ती ला नियामत भी कहा जाता है जिसका मतलब है – अच्छा स्वास्थ्स्य हमेशा धन से ऊपर होता है।  इसलिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का शुभारंभ  किया है इस योजना को 1 जनवरी 2004 में शुरू किया था इस योजना में 10 लाख की कैसलेस सुविधा, OPD उपचार सुविधा, क्रिटिकल बीमारियों के लिए मिलता 20 हज़ार रूपये तक वार्षिक सीमा की आउटडोर चिकित्सा सुविधा का लाभ सरकार देती है 

 

Rajasthan Government Health Scheme 2023:-

राजस्थान सरकार ने राज्य के सम्रग स्वास्थ्य  देखभाल और विकास के लिए प्रमुख क्षेत्रो में से एक रूप में देखभाल की पहचान की है । माननीय मुख्यमंत्री जी ने वित्तीय वर्ष 2023 के बजट में नयी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की घोषणा की है। राजस्थान राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं को एक छत के निचे डालने की आवश्कता है , इस तरह इसे Rajasthan Government Health Scheme के रूप में पुनर्गठन किया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चिकित्सा सुविधाओं को राज्य में सभी नागरिको तक निशुल्क पहुजचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी ने 2023 के  बजट में राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की घोषणा की थी।  राज्य सरकार ने सभी को एक स्कीम के तहत स्वास्थ्य सेवा उपलभ्ध कराने का प्रयस किया है ।योजना में लाभार्थी को 10 लाख तक की कैसलेस इलाज की सुविधा  दी जाती ही ।

 

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम 2023 :-

राजस्थान सरकार ने सेंट्रल गवर्मेन्ट हेल्थ स्कीम की तर्ज पर राज्य के विधायकों , पूर्व विधायकों सहित राज्य सरकार , निकायों , बोर्ड और निगमों के कर्मचारियों और पेंशनरो को उपचार के बेहतर सुविधा देने  के उद्देश्य से Rajasthan Government Health Scheme  का प्रथम चरण लागु करने की मंजूरी दी है ।

जिन कर्मियों को वर्तमान में 3 लाख रूपये तक के बिमा की सीमा में केवल OPD की सुविधा उपलब्ध है , उन्हें राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में यह सुविधा पूर्व की तरह निशुल्क मिलेगा

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम 2023 में अब आवेदन की तारीख को लेकर स्टेट इंसोरेंस वं प्रोविडेंट फण्ड ने एक आदेश जारी किया है , आदेश के मुताबिक हेल्थ  स्कीम के आवेदन की अंतिम तिथि नहीं होगी इससे पहले 30 अप्रैल तक सभी को आवेदन करना था , इस आदेश के बाद अब किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया  जा सकता है 

 

Rajasthan Government Health Scheme के लाभ और पात्रता :-

राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित मस्त सरकारी और प्राइवेट अस्पतालो में यह योजना लागु होगी , किसी आपातकालीन मामले में समक्ष अधिकारी के रेफेर के बाद चिकित्सालय में उपचार की अनुमति रहेगी सभी OPD /ISPD / डे केयर सर्विस और सामुदायिक केंद्र और परिवार कल्याण , मात्तव और  बाल स्वास्थय सेवाओं पर योजना लागु होगी

RGHS के पंजीकरण को लेकर कई तरह की समस्याए रही है , जिन परिवारो ने पहले ही चिरंजीवी योजना में आवेदन कर दिया है , उन्हें अब इस स्कीम में आवेदन करने में जनाधार काम नहीं कर रहा है साथ ही पेंशनरो के पंजीकरण में भी बड़े स्तर में समस्या रही है।

सिस्टम के अपडेट होने के साथ सभी समस्याओ को सोल्व कर दिया जायेगा।  योजना में आवेदन की अंतिम तिथि में भी बदलाव देखने को मिलेगा, साथ ही जिन्होंने स्वास्थ्य योजना में रेजिस्टशन  कर लिया है और दस्तावेजों में कोई गलती हो गयी है तो वे सिस्टम के अपडेट का इंतज़ार कर सकते है

इन 14 श्रेणियों में शामिल सभी मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व अधिकारी योजना के लाभार्थी होंगे. यदि कोई पति पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो राजस्थान हेल्थ स्कीम 2023 का लाभ दोनों को अलग अलग मिलेगा. योजना के सभी आवेदक लाभार्थियों को वॉलेट मिलेगा

  1. सभी मंत्री
  2. राजस्थान विधानसभा के सदस्य
  3. राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य
  4. सेवा और सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी
  5. ए.आई.एस. के अधिकारी
  6. सेवानिवृत्त ए.आई.एस.
  7. 01-01-2004 से पहले नियुक्त राज्य सरकार के कर्मचारी
  8. आरसीएस (पेंशन) नियम, 1996 के तहत पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनर
  9. 01-01-2004 को या उसके बाद नियुक्त राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवा
  10.  राज्य सरकार के पेंशनर्स एनपीएस के तहत आते हैं
  11. बोर्ड, निगम आदि सहित राज्य स्वायत्त निकायों (SAB) के कर्मचारियों की सेवा, जिन्हें 01.01.2004 से पहले नियुक्त किया गया था
  12. बोर्ड, निगम आदि सहित राज्य स्वायत्त निकायों (SAB) के कर्मचारियों की सेवा, जिनकी नियुक्ति 01.01.2004 को या उसके बाद की गई थी
  13. बोर्ड, निगम आदि सहित राज्य स्वायत्त निकायों (SAB) के पेंशनर्स जिन्हें 01.01.2004 से पहले नियुक्त किया गया था
  14. बोर्ड, निगम आदि सहित राज्य स्वायत्त निकायों (SAB) के पेंशनर्स जिनकी नियुक्ति 01.01.2004 को या उसके बाद की गई थी

RGHS: पूरी तरह से ऑनलाइन और स्वचालित प्रणाली :-

  • परिवार की लाभार्थी स्थिति के लिए पहचान किया गया डेटाबेस (जन आधार)
  • आरजीएचएस वेब-पोर्टल पर एचबीईसी (अप्लाई एंड अप्रूव सिस्टम) द्वारा अस्पताल का पैनल बनाना: ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रिया
  • केवल अस्पताल स्तर पर पूर्व-प्राधिकरण
  • अस्पतालों को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली

RGHS  New Update कवरेज:- 

कैंसर , गुर्दे की विलफलता , धमनी सर्जरी , संवहनी सर्जरी , पेशाब में समस्या , अंग प्रत्यारोपण , किडनी ,फेफड़े , हर्ट , जैसी सम्बंधित जटिलता , स्वाइन फ्लू , डेंगू अदि दो दरजन बीमारियों हेतु आपातकालीन कवर दिया जाता है

HOME PAGE CLICK HERE
 
निष्कर्ष :-

आपकी सेहत सबसे जरुरी होती है अगर सेहत सही होगी तो दुनिया के सबसे आमिर आदमी है अगर आपके पास धन की कमी है और सेहत ख़राब है तो आप राजस्थान गवर्नंट हेल्थ स्कीम से अपना इलाज करा सकते है । 

राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पताल और  सावजनिक निजी भागीदारी अस्पताल इस Rajasthan Government Health Scheme के तहत मापदंडो और नियमों और शर्तो के अनुसार चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के पात्र होंगे गंभीर आपात स्थिति में सक्षमाधिकारी से उचित सन्दर्भ के बाद रेफेर अस्पतलो में उपचार की अनुमति दी जाएगी ।  यह योजना CGHS दरों और प्रावधानो पर आधारित है , यदि इस योजना के तहत पैनल में अस्पताल में इलाज के लिए संसोधन नहीं किया गया है

Leave a Comment