Railway Employees DA Hike भारत के लाखों लोग ऐसे हैं जो भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर कार्य करते हैं , अगर आप भी भारतीय रेलवे के कर्मचारी हैं तो आपके लिए हमारी आज की खबर खुशखबरी साबित होगी , क्योंकि भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है,दरअसल भारतीय रेलवे ने रेलवे के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है ।
रेलवे वेतन आयोग के उपनिदेशक के द्वारा जारी पत्र :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर रेलवे वेतन आयोग के उपनिदेशक जय कुमार जी की ओर से पिछले वर्ष 4 अक्टूबर 2022 को एक पत्र जारी किया गया था , यह बताया गया था कि राष्ट्रपति की ओर से रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान का फैसला निश्चित कर दिया गया है , परंतु यह फैसला 1 जनवरी वर्ष 2023 से रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रभावी माना जाएगा ।
ये भी पढ़े :-
- सरकार द्वारा कर्मचारियों के कमीशन भत्ते में की गई 4% की बढ़ोतरी ,साथ में अब 2 महीने का एरियर
- EPFO खाताधारकों को मिलेगा 7 लाख का फायदा, करना होगा यह छोटा सा काम, जानें डिटेल्स
- PPF Scheme को लेकर केंद्र सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी, पैसा लगाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले!
- सरकार से ज्यादा पेंशन पाने के लिए 8,897 लोगों ने किया आवेदन , जानिए आप भी कैसे उठाएं लाभ
कर्मचारियों को हो सकता है इतना फायदा :-
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए पत्र में यह बताया गया कि रेलवे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पूर्व 38 फ़ीसदी है परंतु आगे इसे बढ़ाकर 42 फ़ीसदी कर दिया जाएगा । इस पत्र में कर्मचारियों के लिए ‘मूल वेतन’ यानी कि सरकार के द्वारा निर्धारित 7वें सीपीसी (CPC) सिफारिशों के अनुसार तय वेतन मैट्रिक्स में निश्चित स्तर आहरित वेतन है, परंतु इसमें किसी प्रकार का अन्य विशेष वेतन शामिल नहीं होगा ।
यह नियम होगा अमान्य :-
रेलवे वेतन आयोग के द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार ऐसा बताया गया कि कर्मचारियों के वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता जारी रहेगा और इसे भारतीय रेलवे नियम 1303 (एफआर 9(21), भारतीय रेलवे स्थापना कोड, खंड-II (छठा संस्करण – 1987) के दूसरा पुनर्मुद्रण वर्ष 2005 के दायरे में इसे वेतन नहीं माना जाएगा , 50 रुपए से अधिक के अंश को अगले पूर्णकालित किया जा सकता है और 50 से कम के अंश को छोड़ा जा सकता है।