QR Code Vending Machine : RBI ने दिया देश को बड़ा तोहफा, QR code scan करने पर लोगों को मिलेंगे पैसे , जानिए किस प्रकार करेगा काम..

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आरबीआई ने देश को बड़ा तोहफा दिया है । हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने जल्द ही 12 शहरों में 19 स्थानों QR code आधारित सिक्के वेल्डिंग मशीन लगवाई जाएगी ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा जिसके तहत लोग मशीन पर लगे हुए QR कोड को स्कैन करके उससे सिक्के निकाल सकेंगे ।आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि इससे लोगों की सिक्कों को लेकर उपलब्धता में काफी आसानी होगी अन्यथा यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगी जो करेंसी नोटों के बदले लोगों को सीधा कॉइन उपलब्ध कराएगी ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

QR Code Vending Machine : आसानी से निकाल पाएंगे मशीन से सिक्के

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आरबीआई के गवर्नर के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि लोग इस मशीन पर लगे हुए QR को स्कैन करके सिक्के निकाल सकते हैं और इस दौरान मशीन UPI का प्रयोग करके लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे को काटकर उन्हें सिक्के के रूप में उपलब्ध कराएगी । अर्थात पायलट प्रोजेक्ट से मिले अनुभव के अनुसार QR Code Vending Machine का उपयोग करके सिक्को के वितरण में बढ़ावा और साथ ही साथ काफी अधिक आसानी भी होगी इससे जुड़े हुए कई निर्देश बैंकों को दिए जाएंगे ।

अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर यह QR Code Vending Machine  क्या है और किस प्रकार काम करेगी इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी हम आपको नीचे देंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

 

QR Code Vending Machine क्या है?

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि कुछ टॉप बैंकों के सहयोग से QR Code Vending Machine को विकसित किया गया है इस मशीन को विकसित करने का प्रमुख उद्देश्य लोगों के बीच में सिक्कों को बढ़ावा देना अर्थात उनका आसानी से वितरण करना है । अगर हम आपको आसान भाषा में बताएं तो QR Code Vending Machine  UPI के माध्यम से लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे काट कर उन्हें इसके बदले सिक्के उपलब्ध कराती है ।

 

किस प्रकार करती है QR Code Vending Machine काम

महत्वपूर्ण रूप से आप सभी को बता दें कि आपको इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए इसमें नोट डालने की या फिर नोटों का सत्यापन करने की आवश्यकता नहीं होगी, ग्राहक आसानी से 1, 2, 5, 10 और 20 के सिक्के, अपनी जरूरत के अनुसार मशीन से निकाल पाएंगे ।

 

QR Code Vending Machine को कहां लांच किया जाएगा

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के द्वारा ऐसा बताया गया है कि ट्रायल प्रोजेक्ट के दौरान QR Code Vending Machine को 12 शहरों में 19 स्थानों पर लगाया जाएगा , अन्यथा इन मशीनों को पब्लिक प्लेस जैसे कि रेलवे स्टेशन ,मार्केटप्लेस , मॉल इत्यादि जैसे स्थानों पर लगाया जाएगा।

 

हमारे इकोसिस्टम में सिक्को की अहमियत

जानकारी के लिए आप को यह बात पता होनी चाहिए कि हमारे भारत देश में 50 पैसे के अलावा 1, 2, 5, और 10 एवं 20 के सिक्के हैं । आरबीआई के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि पिछले वर्ष 30 दिसंबर को 28,857 करोड़ रुपये के Rupee Coins अधिक चलन में थे । 50 पैसे के कॉइन जिन्हें Small Coins कहा जाता है उनकी कीमत 30 दिसंबर 2022 को 743 करोड़ रुपए थी , और इनमें किसी प्रकार की कमी या फिर बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली थी , अब इन आंकड़ों की तुलना हम डिजिटल भुगतान से करते हैं , वर्ष 2022 दिसंबर में 9,557.4 करोड़ रुपये के डिजिटल भुगतान किए गए हैं , यह सभी डिजिटल भुगतान के अंतर्गत मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, BHIM-UPI और NEFT शामिल है ।

जिस प्रकार हम जानते हैं कि भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है और आरबीआई के द्वारा भारत में Digital Currency का उपयोग करने के लिए लोगों को अधिक प्रोत्साहित किया जा रहा है इसके तहत अब आरबीआई ने एक बार फिर से भारत में डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने के लिए QR Code Vending Machine को विकसित किया है और जल्द ही इसका ट्रायल 12 शहरों के 19 स्थानों पर किया जाएगा ।

 

ये भी पढ़े :-

 

Leave a Comment