Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana 2024 : क्या आप पंजाब घर घर रोजगार योजना के बारे में जानना चाहते हैं? अगर आपका जबाब हैं हां तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. आज इस आर्टिकल के ज रिये हम आपको पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के द्वारा रोजगार युवा के लिए निकाले गए Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana के बारे में विस्तार से बताएँगे.
इस योजना के मुताबिक पंजाब में रहने वाले सभी बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जायेगा. सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में हिस्से लेकर आपको इस योजना के तहत रोजगार मिल सकता है।
अगर आप इस योजना से जुरी सभी जानकारी जैसे की आवेदन, दस्तावेज़ प्रक्रिया ,पात्रता के जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के लास्ट तक ज़रुर पढ़े।
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana 2024:-
दोस्तों सन 2020, 24 September को पंजाब सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही था की जो भी 18 साल के ऊपर बेरोजगार हैं उन सभी को रोजगार प्रदान करना।
इसी के तहत सरकार ने online portal भी खोला जहां पर आप रोजगार यानी नौकरी के लिए Online Registration कर सकते है . इस पोर्टल के सबसे अच्छी बात ये हैं की जब भी हम कोई online job के लिए apply करते हैं हमें Fee pay करना परता था पर इस योजना के तहत आप बिलकुल मुफ्त में इस Portal में रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
आप सब इस पोर्टल के रजिस्ट्रेशन के बाद Skill training/Skill up-gradation किया जायेगा. उसी के तहत आप जिस भी skill सिखाते तो उसके रिलेटेड आपको जॉब मिलेगी. दोस्तों और एक जरूरी बात हर घर के सिर्फ एक ही व्यक्ति को इस योजना के तहत रोजगार दिया जायेगा.
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana का लाभ :-
दोस्तों इस योजना के बहुत सारे लाभ हैं जैसे की:
- पंजाब घर घर योजना से हर एक नागरिक जो पंजाब के हैं उन्हैं रोजगार मिलेंगे।
- इस योजना के तहत समय समय पे बहुत सारे दफ्तर पर नौकरी के मेला लगेगा जहाँ पे आप रोजगार पा सकते है।
- इस योजना पे आपको बहुत से स्किल्स सिखाया जायेगा जहाँ से आप स्किल के तहत नौकरी पा सकते है।
- इस योजना के पोर्टल पर युवक और युवतियाँ दोनों आवेदन कर सकते है।
- घर घर योजना पर सरकार द्वारा 150000 युवा को रोजगार प्रदान करने का दावा किया है।
- अभी तक लगभग 1041880 उम्मीदवार और 7752 नियोक्ता registration कर चुके है।
- हर युवा को उनके शिक्षा के योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के तहत आप सभी को सरकारी और प्राइवेट दोस्तों सेक्टर में आपको रोजगार प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के तहत आप सभी को सरकारी और प्राइवेट दोस्तों सेक्टर में आपको रोजगार प्रदान किया जायेगा।
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana के जरुरी दस्तावेज़ : –
पंजाब घर घर रोजगार योजना के दस्तावेज़ की बात करे तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ रहना ज़रुरी है:
- आवेदक के पहचान पत्र होना चाहिये।
- आवेदक के आधार कार्ड रहना अनिबर्यो हैं|
- आप पंजाब के निवासी होना चाहिये |
- आपको आपने सही शिक्षा प्रमाण पात्र रहना पड़ेगा |
- आवेदन के लिए आपको आपने घर का या खुद का मोबाइल नंबर रहना पड़ेगा।
- अपना पासपोर्ट फोटो आवेदन के समय देना पड़ेगा |
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana Online Registration process
सभी युवक और युवतियाँ रोजगार के लिए ghar ghar rozgar online registration करना पड़ेगा आइये जानते है।
Step 1: सबसे पहले आप सभी को सरकार द्वारा निकाले गये ऑनलाइन पोर्टल pgrkam.com पर जाना होगा.
Step 2: Site पर विजिट करते ही आपको 3 आप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की Click Here to Login, Click Here to Register, Click Here आपको Click Here to Registration पर click करना होगा.
Step 3: फिर आपको एक Select करके option देखने को मिलेगा, अगर आप नौकरी खोज रहैं हैं तो “Jobseeker” और अगर आप सरकारी नौकरी कर रहैं हैं तो “Indian Employer” पर Select करे.
Step 4: जैसे ही आप Select करेंगे आपको एक registration form देखने को मेलगा. आप ध्यान से आपके सभी details जैसे की नाम, पर्सनल जानकारी, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डाले और “Submit” पर Click करे.
Step 5: अब आपने जो Mobile Number दिया था उस पर एक 4 Digit का OTP जायेगा आपको form पर OTP देने के बाद आपका Account successfully verified हो जायेगा. अब आपका Registration सफलतापूर्वक हो चुका हैं|
अब आपका Registration सफलतापूर्वक हो चुका हैं|
पंजाब घर घर रोजगार योजना में LOGIN कैसे करें?
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana पर Login करने के लिए आप सबको Portal पे Login पर Click करना होगा. उसके बाद आपको एक Login form देखने को मिलेगा उस पे आपको आपका Mobile Number और Password डालना होगा.
बहत लोग Password को खोज नहीं पाटा हैं इसलिए हम आपको बता देना चाहते हैं की आपका जो भी password होगा वो आपके Number पर जो मैसेज जायेगा उसमे मेलगा. उसके बाद आपका Login successfully हो जायेगा और आप job खोज पाएंगे.
पंजाब घर घर रोजगार योजना के Portal 2024 में Job कैसे देखे?
दोस्तों Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana पोर्टल में job search करना बहत ही आसान है. जैसे ही आप Login करेंगे आपके Home पेज पर ही सभी details देखने को मिलेगी.
- अभी के समय में इस पोर्टल के मुताबिक 12144 govt job और 18914 private job available है. जब भी आप साइट पर विजिट करेंगे आपको महिलाओं के लिए अलग jobs और जो लोग शारीरिक अक्षम लोग हैंउन लोगो के लिए भी अलग से jobs देखने को मिलेंगे.
अगर आप jobs search करना सहता हैं तो नीचे दिए गये steps को ज़रुर follow करे:
- सबसे पहले, आप jobs Type को select करे. आपके ज़रुरत के हिसाब से आप Government और Private jobs search कर सकते है.
- उसके बाद आप अपना Education Qualification डाले.
- अब आप अपना Experience डाले, अगर आपका कोई experience नहीं हा तो आप Fresher को सेलेक्ट करे.
- उसके बाद आपको जिस भी जगह पर jobs चाहिये उस को select करे.
- Last में आप जिस भी job पोस्ट के लिए apply करना सहता हैंउस को Select करे जैसे की computer operator, PHP developer. आप आपने ज़रुरत के हिसाब से पोस्ट को select करके “Search Jobs” पर click करे.
अभी आपके सामने बहत सारे jobs vacancies देखने को मिलेगी. अब आप किसी भी job के लिए apply कर सकते है
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana हेल्पलाइन no: –
अगर आपको Ghar Ghar Rozgar Form के जुडी अधिक जानकारी चाहिए या फिर आपको इस योजना में अप्लाई करने में कोई परेशानी आ रही हो तो इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.pgrkam.com पर जा सकते हैं। या फिर आप इस योजना के कार्यालय ग्राउंड फ्लोर, पंजाब मंडी बोर्ड बिल्डिंग, सेक्टर 65 ए, एसएएस नगर जा सकते हैं और इस योजना की helpline नंबर 01725011186 / 01725011184 / 01725011185 पर कॉल कर विभागीय अधिकारीयों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी दे दी है अगर आपको पंजाब घर घर रोजगार योजना के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हो तो हमें ज़रुर बताये. अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें, धन्यवाद
MANREGA job card banana hai
Bihar MANREGA job Card