अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन खबर है क्योंकि सरकार ने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है, आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी ,परंतु यह पूर्ण रूप से सत्य है क्योंकि सरकार ने पोस्ट ऑफिस की 5 साल के रैंकिंग डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है ।
ऐसे में अगर आप RD स्कीम में निवेश करना चाह रहे हैं तो अगर आप महीने का 2000 , 3000 और 5000 निवेश करते हैं तो इस अनुसार आपको कितना रिटर्न मिलेगा इसका कैलकुलेटर और संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगी ।
RD स्कीम में ब्याज दरों में बढ़ोतरी:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में पहले 6.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर मिलती थी परंतु सरकार ने इस ब्याज दर में बढ़ोतरी करते हुए 20 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि की है आसान शब्दों में आपको बताएं तो अब आपको पोस्ट ऑफिस की रोड स्कीम पर 6.7 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा ।
ये भी पढ़े :-
- मिडिल क्लास वालों की हुई बल्ले-बल्ले, अब होम लोन पर सरकार देगी सब्सिडी, जल्द सभी को होगा बड़ा लाभ
- LIC एजेंट एवं कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, टर्म इंश्योरेंस कवर और ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी
- RBI ने चालू की नई सर्विस, अब प्री अप्रूव लोन के जरिए भी कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन
- बंधन बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा 7 प्रतिशत का ब्याज, जल्दी से खुलवा ले अपना अकाउंट
मंथली 2000 के निवेश पर इतना मिलेगा रिटर्न:-
अगर आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में ₹2000 निवेश करके 5 साल की RD शुरू करने जा रहे हैं तो 24,000 रुपए और 5 सालों में 1,20,000 रुपए का निवेश करना होगा और 5 साल के बाद ब्याज दर 6.7 प्रतिशत के अनुसार आपको कुल इतना 1,42,732 रिटर्न अमाउंट मिलेगा।
मंथली 3000 निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न:-
अगर आप ₹3000 मंथली निवेश से RD स्कीम शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि आपको साल भर में 36,000 और 5 साल में 180000 का निवेश करना होगा वहीं अगर नहीं ब्याज दरों के अनुसार 5 साल के बाद रिटर्न की बात की जाए तो आपको कुल 2,14,097 रुपए रिटर्न मिलेंगे ।
मंथली 5000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न:-
ऑफिशियल RD कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप प्रति महीने 5000 के निवेश पर रोड स्कीम शुरू करते हैं तो 5 साल में आपको 3,00,000 रुपए का निवेश करना होगा और नई ब्याज दर के अनुसार 5 साल के बाद आपको 3,56,830 रुपए रिटर्न मिलेंगे ।