NuRe भारत नेटवर्क और RailTel की तरफ से एक नए मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया जा रहा है , इस नए एप्लीकेशन का नाम PIPOnet है , इस ऑल न्यू रेलवे पैसेंजर एप्लीकेशन की मदद से यात्रियों को कई लाभ की सुविधा मिलेगी, इस एप्लीकेशन में ई-टिकटिंग की सेवा सफर में होटल बुकिंग की सुविधा और मनोरंजन एप्स को शामिल किया गया है । RailTel की ओर से यह जानकारी दी गई है कि NuRe के साथ मिलकर एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप की गई है ।
लगभग 2 हफ्ते में लॉन्च हो सकता है ऐप:-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि PIPOnet App लगभग दो हफ्तों में एंड्रॉयड फोंस के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लांच कर दिया जाएगा साथ ही साथ IOS प्लेटफार्म पर या एप्लीकेशन को कब तक लांच किया जाएगा इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी गई।
ये भी पढ़े :-
- अब सीनियर सिटीजन कर पाएंगे आरामदायक यात्रा🚂🚇, IRCTC ने सीनियर सिटीजन के लिए किया नए नियमों का ऐलान
- यात्रियों की हुई बल्ले- बल्ले, रेलवे का बड़ा ऐलान, स्लीपर टिकट पर मिलेगा AC कोच का मजा😱, अब गर्मी में होगी राहत भरी यात्रा
- युवाओं के लिए गुड न्यूज़, रेलवे में निकली बम्पर भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी
- शादी हो या ट्रीप अब आसानी से कर सकते हैं पूरी ट्रेन या डिब्बे 🚆को बुक, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग
एप्लीकेशन में मिलेगी Netflix के साथ कई सुविधाएं:-
एप्लीकेशन को लेकर कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि एप्लीकेशन में यात्रियों को Netflix, Uber, Ola जैसी कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी , साथ ही साथ यात्री इस एप्लीकेशन की मदद से पैसेंजर टिकट ,प्लेटफॉर्म टिकट, ऑनलाइन टिकट, खाने की बुकिंग संबंधित कई सुविधाओं का लुफ्त ले सकते हैं , कंपनी ने इस एप्लीकेशन के माध्यम से आने वाले 5 सालों में 100 करोड़ कमाने का लक्ष्य रखा है ।
फ्री में नहीं मिलेगी कोई सर्विस:-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको कोई भी सुविधा फ्री में नहीं मिलेगी आपको सभी सर्विस के लिए पैसे देने होंगे चाहे वह टिकट बुकिंग हो या फिर अन्य कोई सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पैसे देने होंगे ।
1 App में मिलेंगी कई सुविधाएं:-
रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस नए एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए इस एप्लीकेशन की एक और खास बात आपको बता दें कि आपको इस PIPOnet एप्लीकेशन में अन्य कई एप्लीकेशन की सुविधाएं मिलेंगी जिससे लोगों को अलग-अलग एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करने पढ़ेंगे, एक एप्लीकेशन की मदद से ही सारे काम हो जायेंगे।