FASTag Challan :-रोजाना हाईवे और एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों के चलने के कारण बड़े हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , वहीं इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार विचार कर रही , वही बैंगलोर पुलिस डिपार्टमेंट ने ओवरस्पीडिंग की समस्या को रोकने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है , इस योजना के तहत 100 किलोमीटर से अधिक की स्पीड पर चलने वाले वाहनों के FASTag अकाउंट से डायरेक्ट चालान काटा जाएगा ।
ओवरस्पीडिंग पर डायरेक्ट कटेगा FASTag Chalan :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेसवे पर वाहनों के हाई स्पीड चलने के कारण काफी अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं , वहीं इन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने 100 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड लिमिट सुनिश्चित की है , इससे यातायात व्यवस्था में कुछ हद तक सुधार होने की आस जताई जा रही है ।
पुलिस की ओर से ओवरस्पीडिंग पर जुर्माना लगाने की पूरी तैयारी कर दी गई है और इस तहत ओवरस्पीडिंग करने वाले लोगों को एक्सीडेंट संभावना का अपराधी माना जा सकता है , और अगर इस योजना को पूरी तरह से मंजूरी मिलती है तो FASTag अकाउंट से जुर्माना काटने के माध्यम से लोगों की सुरक्षा पर और अधिक असर पड़ेगा ।
यातायात एडिशनल डायरेक्टर जनरल ने दी जानकारी :-
आप सभी को बता दें कि यातायात एडिशनल डायरेक्टर जनरल आलोक कुमार की ओर से कहा गया कि बेंगलुरु पुलिस की ओर से NHAI को प्रस्ताव भेज दिया गया है , वही इस प्रस्ताव के अनुसार ओवरस्पीडिंग का जुर्माना डायरेक्ट FASTag अकाउंट से वसूला जाएगा और सीधा सरकार के खाते में जमा किया जाएगा चालान की कार को बिना किसी विलंब के मिल जाएगी , फिलहाल इस प्रस्ताव के जल्द से जल्द पारित होने की संभावना है ।
ये भी पढ़े :-
- Traffic New Rules : Challan ना भरने वाले हो जाए सावधान ! वाहन हो जाएंगे ब्लैक लिस्ट, कड़े नियम किए गए लागू
- Traffic Challan : अब से ट्रैफिक के नए नियम लागु ,हेलमेट लगा होने के बाद भी कटेगा 2000 का चालान, जल्दी देखे नए नियम..
- गाड़ी चलाने वाले ध्यान दे,आज ही करवा ले ये काम नहीं तो देना पड़ सकता है 10 हजार तक का चालान, नए चालान की लिस्ट
- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 300Km/h की धांसू स्पीड और सिंगल चार्ज पर 132 किलोमीटर तक दौड़ेगी, देखें कीमत..