LIC के धन वृद्धि स्कीम होगी आपके धन की वृद्धि, जल्दी कीजिये इस तारीख से पहले ले लीजिये ये प्लान..

LIC Dhan Vriddhi Plan : LIC की तरफ से समय समय के अंतराल पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए योजना को पेश करते रहता है , जिससे आपको बेहतर रिटर्न के साथ भविष्य की भी गारंटी दी जाती है , वही आज भारत की बेहतरीन भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए एक और नई योजना लेकर आया है, LIC की इस नई योजना का नाम Lic dhan vriddhi plan है , तो चलिए जानते हैं धन वृद्धि प्लान के बारे में सभी जानकारी।

 

भारतीय जीवन बीमा निगम ने दी जानकारी :-

LIC के द्वारा चलाई जा रही नई योजना धन वृद्धि को लेकर LIC ने यह जानकारी दी है कि धन वृद्धि योजना एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी, गैर भागीदारी और बचत मैं भागीदार होने वाली एक प्रीमियम पॉलिसी है, और ग्राहकों को इस पॉलिसी के लेने पर उन्हें इसके कई फायदे हो सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ग्राहकों को होगा तगड़ा फायदा:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए निश्चित समय पर एक नई धन वृद्धि योजना लेकर आया है , यह धन वृद्धि योजना सभी ग्राहकों को सुरक्षा और बचत का समायोजन प्रदान करती है।

 

30 सितंबर आखिरी डेडलाइन:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि LIC की ओर से शुक्रवार को ही नहीं योजना धन वृद्धि योजना के बारे में जानकारी पेश की गई है वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि सभी ग्राहक जो भी धन वृद्धि योजना के लिए इच्छुक हैं वह 30 सितंबर से पहले इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं अन्यथा आखरी डेडलाइन के बाद धन वृद्धि योजना रद्द हो जाएगी।

ये भी पढ़े :-

 

कितने वर्षों के लिए ले सकते हैं धन वृद्धि पॉलिसी :-

एलआईसी की धन वृद्धि पॉलिसी 10, 15 और 18 वर्ष अवधि के लिए उपलब्ध है अन्यथा इसमें सुनिश्चित बुनियादी राशि 1.25 लाख तय की गई है वहीं इस रकम को 5,000 रुपयों के गुणांक में बढ़ाया भी जा सकता है ।

 

तो चलिए अब आगे जानते हैं एलआईसी द्वारा शुरू की गई धन वृद्धि योजना में मिलने वाले लाभ :-

  • धन वृद्धि योजना की अवधि के तहत अगर धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के तहत उसके परिवार वालों को वित्तीय मदद देने का प्रावधान शामिल है ।
  • धन वृद्धि योजना में प्रवेश की अधिकतम आयु टेन्योर 32 से 60 वर्ष सुनिश्चित की गई है , वही प्लान के निवेशक कभी भी पीछे हट सकते हैं और उन्हें टैक्स में 1.5 लाख रुपए की छूट दी जाएगी।
  • धन प्रीति पॉलिसी के साथ ग्राहक टर्म पॉलिसी की तरह एक्सीडेंट डेथ और डिसएबिलिटी बेनेफिट राइडर की भी सुविधा ले सकते हैं।

 

क्या है सिंगल प्रीमियम पॉलिसी ? 

महत्वपूर्ण रूप से आप सभी को बता दें कि यह धन वृद्धि योजना एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है अब आपको बता दें कि आखिर सिंगल प्रीमियम पॉलिसी होती क्या है, सिंगल प्रीमियम पॉलिसी ग्राहकों की बचत और सुरक्षा का समायोजन को देखते हुए तैयार की जाती है , एलआईसी की ऑफिशल जानकारी के अनुसार पता चला है कि सिंगल प्रीमियम पॉलिसी 1,000 रुपए की बीमा राशि पर 75 रुपए की गारंटी देती है ।

अंत में , हमारी द्वारा दी गई सभी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट और कई मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा दी गई जानकारी को साझा करके दी गई है, वही हम आपको यह राय देना चाहेंगे कि जब भी आप किसी भी प्रकार की पॉलिसी लेने के बारे में सोचें तो अपने नियमित रूप से बीमा निर्देशकों से जुड़े और उनके राय मशवरा के बाद ही किसी भी पॉलिसी और बीमा को ले ।

Leave a Comment