बिहार लेबर कार्ड 2024 | Labour Card Bihar ऑनलाइन आवेदन | Bihar Shramik Registration Form PDF download

Labour Card Registration | मजदूर पंजीकरण कैसे करें | Labour Registration Online लेबर कार्ड | Labour Registration Bihar | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन | बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन

 

Bihar Labour Card 2024 जैसा की आप जानते है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेको भर्तियां , स्किम , योजनाऍ आती है , जो हमारे राज्य के निम्न वर्ग के लोगों के जीवन यापन पे लिए बहुत ही आवश्यक होती है । इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार की राज्य सरकार ने Labour Card Bihar yojana शुरू कर दी जो हमारे श्रमिक भाइयो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है और आप जल्द ही अपना रजिस्ट्रशन कर सकते है जिससे Bihar Labour कार्ड योजना का लाभ राज्य के सभी मजदुर वर्गो को मिलेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

बिहार श्रमिक पंजीकरण|Labour Card Bihar 2024 :-

बिहार सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट (Labour.bih.nic.in) पर Labour Card Bihar Registration को शुरू हो चूका है जिसके लिए आपको निम्न आवश्यक बातों का ध्यान रखना होगा जिसमे सबसे पहले जो श्रमिक आवेदक कर रहे है उनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक और वे गरीब परिवार से हो । आप घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है इसके लिए आपको हम निचे लिंक दे रहे है जिसपे आप क्लिक करके आसानी से Bihar Labour Registration कर सकते है

 

(श्रमिक पंजीकरण) बिहार लेबर कार्ड 2024 :-

 योजना का नाम    श्रमिक पंजीकरण योजना 2024
 राज्य का नाम    बिहार
 शुरू की गयी    राज्य सरकार द्वारा
 लाभार्थी    श्रमिक वर्ग के परिवार
 योजना का उद्देश्य    मजदूरों को योजना की सुविधा देना
 आवेदन    ऑनलाइन
 आधिकारिक वेबसाइट    Labour.bih.nic.in

 

Labour Card Bihar  योजना के लिए आवश्यक कागजात :-

  1. आधार कार्ड ।
  2. बैंक पासबुक की कॉपी ।
  3. आयु प्रमाण पत्र ।
  4. नियोजन द्वारा 90 Days कार्य करने का प्रमाण पत्र
  5. घोषणा पत्र ।
  6. दो पासपोर्ट साइज फोटो ।

Labour Card Bihar योजना का लाभ किन कामगार संगठन को मिलेगा ?

  • भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण करने वाले मिस्त्री ।
  • कुशल कोटि के कामगार ।
  • राजमिस्त्री हेल्पर ।
  • इट भवन में बिजली ।
  • भवन एवं फर्से-फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री व सहायक ।
  • सेट्रिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले ।
  • ग्रील एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले ।
  • कंक्रीट मिश्रण करने वाले ।
  • मशीन चलाने वाले ।
  • महिला कामगार जो सीमेंट ।
  • मिक्स धोने का कार्य करती है ।
  • रोलर चालक एवं बांध निर्माण कार्य ।
  • बांध एवं भवन निर्माण कार्य में ।
  • विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर ।
  •  बांध या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार ।
  •  भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले ।
  •  ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने वाले ।
  •  रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण करने वाले ।
  •  मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत करने वाले श्रमिक ।

 

सरकार द्वारा Labour Card Bihar के माध्यम से मजदूर को मिलने वाले लाभ निम्नलिखित प्रकार से हैं

  1.  Labour Card से मजदूर अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए रु 60,000 की सहायता सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
  2.  लेबर रजिस्ट्रेशन होने बाद बीमारियों से पीड़ित मरीजों का जो भी खर्च आता है पूरा खर्च सरकार उठती है ।
  3.  मजदूर की बेटी की शादी के समय सरकार के द्वारा रु 55,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है ।
  4.  बिना श्रमिक पंजीकरण के आप मजदुरो को मिलने वाले सभी योजना और लाभ का फायदा नहीं ले पायेंगे।

 

Bihar labor registration eligibility criteria 2024:-

  1. आवेदनकर्ता बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  2.  उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3.  परिवार के एक ही सदस्य श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ।
  4.  श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में काम किया है, वे बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।

 

Bihar Labour Registration कैसे करे ?

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – www.blrd.skillmissionbihar.org पे जाए ।

इस प्रकार का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर भी आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है.

उसके बाद आप लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरिये और रजिस्टर कीजिये.

  • नाम
  • पति / पिता का नाम
  • आधार नंबर
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • वैवाहिक स्थिति
  • मोबाइल नंबर

सभी इनफार्मेशन अच्छे से फिल करे के बाद स्क्रीन पे लिखे OTP भेजे पे क्लिक करे

  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर 6 अंको का OTP आएगा. जिसे आप उस स्क्रीन पे दिखे खाली बॉक्स में सत्यापित करे और बटन पर क्लिक करे
  • जब आप OTP डालकर सत्यापित कर देंगे तो व्ही निचे एक बॉक्स के सामने यह लाइन लिखी होगी की मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है उसके सामने वाले बॉक्स में टिक करके रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे
  • ऐसा कर देने के बाद आपका फॉर्म Bihar Labour Registration पे रजिस्टर हो गया है इसके बाद कुछ और भी जानकारी होगी जिसे आपको सब्मिट करनी होगी तभी यह फॉर्म पूरा होगा

  • रजिस्टर हो जाने के बाद एक और पेज इस तरह से आपके सामने खुलेगा , वह लिखा होगा साइन इन करें. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर ऐड करके लॉगिन करें बटन पर क्लिक करना होगा.
  • मोबाइल पर एक ओटिपी आएगा otp को डालकर आपको ओटिपी जांच कर पर क्लिक करना होगा .
  • वह एक और फॉर्म खुलेगा जहा आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछेंगे . जैसे नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग/जाती और वैवाहिक स्थिति.ये सारी जानकारी आपको अच्छे से सब्मिट करनी होगी सभी जानकारी सही भरने के बाद आप Next पर क्लिक करे
  • उसके बाद आगे आपको संपर्क विवरण भरना होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थाई पता सब्मिट करना है उसके बाद Next पर क्लिक करे

अब आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.जैसे 

  • पढाई कहाँ तक की है?
  • कहाँ काम करते है?
  • कहाँ और किसके माध्यम से काम करते है?
  • आपका ESI या EPF खाता है?

जैसे ही आप निचे स्क्रॉल करेंगे वैसे ही आपसे और भी जानकारी पूछी जाएगी. जैसे

  • किस प्रकार का काम करते है?
  • मासिक आय कितनी है?
  • कितने साल का अनुभव है?
  • सही जानकारी भरने के बाद next पर क्लिक करे

आपसे कुछ और जानकारी पूछी जायेगी. जिसे अच्छे से इनफार्मेशन भर कर अंत में Save पर क्लिक करना होगा

अब एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की आप पंजीकरण विवरण सब्मिट कर रहे है और आपको OK बटन पर क्लिक करना है.  वहा और एक पॉपअप आएगा जिसमे पूछेंगे की सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गई वह आपको ok करना करना है और इस प्रकार आपका श्रमिक पंजीकरण पूरा हो जायेगा.

यह थी ऑनलाइन रजिस्ट्रशन की प्रकिया अगर आपको इसमें कोई भी दिक्कत आती है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर या हेल्पलाइन नंबर पे कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

 

Labour Card Bihar Registration में सुधार कैसे करे?

पंजीकरण में सुधार करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये -> blrd.skillmissionbihar.org
  2. श्रमिक लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन करे
  3.  लेबर रिजिस्ट्रेशन फॉर्म जो पहले से भरा हुआ है उसमे जहा गलती या सुधार करना है वहा सुधार करे .
  4.  सभी डिटेल्स अच्छे से भरने के बाद Next और Save करे
  5. इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार में सुधार कर सकते है.

बिहार लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? [  how to check labour card status]

Bihar Labour Card Status Check करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा

  •  सबसे पहले आप Labour Welfare Department Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • वहा आप होम पेज पर ” View Registration Status“ के विकल्प पर क्लिक करे

check Bihar Labor Card status

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको Mobile No.और Aadhaar Card Number को डालना होगा फिर “Show” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Show पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड स्टेटस आ जायेगा।
  • यहां आपको आपको “View Details” क्लिक करना होगा।

 

Bihar shramik Registration Form PDF Download 2024

ऊपर के आर्टिकल में आपने Labour Card Bihar के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आप को भरना चाहते हो तो और आप ऑफलाइन फॉर्म bihar majdur application Form | bihar majdur registration Form Download | bihar shramik panjikaran form |Bihar shramik Registration Form PDF |बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF | labour registration form pdf |  बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन लेबर कार्ड की तलाश कर रहे हो तो आप निचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके सम्बंधित विभाग में फॉर्म को जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हो

PDF Form Name बिहार श्रमिक पंजीकरण फॉर्म PDF
संबंधित विभाग श्रम संसाधन विभाग बिहार
बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF Bihar Labour Registration 2024 Download Form
bocw bihar application Guidelines PDF Download Here
बिहार श्रमिक योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड बिहार लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म Download PDF 

 

बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर :-

 

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको Labour Card Bihar 2024, Bihar shramik Registration Form PDF Download के बारे में सारी जानकारी दे दी है अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर आपको कुछ जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट करे ।

1 thought on “बिहार लेबर कार्ड 2024 | Labour Card Bihar ऑनलाइन आवेदन | Bihar Shramik Registration Form PDF download”

Leave a Comment