HDFC Bank ने सीनियर सिटीजन को अधिक लाभ पहुंचने के लिए एक स्कीम चालू की है जिसका नाम सीनियर सिटीजन केयर स्कीम है, अगर आप भी एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन केयर स्कीम में अधिक ब्याज दर से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो अब आपके लिए खुसखबरी आ गयी है, जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन केयर फिक्स डिपाजिट स्कीम की आखिरी तारीख आ गई थी दरअसल सीनियर सिटीजन स्कीम की डेडलाइन 7 जुलाई 2023 थी, लेकिन अब सभी सीनियर सिटिज़न को लाभ पहुंचाने के लिए इस स्कीम को 7 नवम्बर तक बड़ा दिया गया है।
सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम :-
एचडीएफसी बैंक के द्वारा चलाई जा रही सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को उनके टर्म डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है , एफडी स्कीम को 18 मई 2020 में शुरू किया गया था , वही इस स्कीम में निवेशक पाच साल 1 दिन और 10 साल तक के लिए पैसे जमा करा सकते हैं , इस आईडी की खास बात यह है कि इसमें निवेशकों को उनके टर्म और रीन्यूवल अधिक ब्याज दिया जाता है ।
सीनियर सिटीजंस केयर स्कीम की ब्याज दरें :-
एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर सिटीजंस को 0.50 फ़ीसदी ब्याज दर दिया जाता है लेकिन परंतु सीनियर सिटीजंस केयर स्कीम के तहत एचडीएफसी बैंक सभी वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 से अधिक ब्याज दर यानी की कुल 7.75 फ़ीसदी व्यास मुहैया करवा रहा है ।
ये भी पढ़े :-
- सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए आयी बड़ी खुशखबरी🥳, लाखो कर्मचारियों के खातों में आएगा 6 महीनों का बढ़ा हुआ DA
- LIC के धन वृद्धि स्कीम में मिल रहा है तगड़ा लाभ💸💸, इस तारीख से पहले ले लीजिये ये प्लान🧐, यहां जाने पूरा प्लान
- केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान🥳 अब इस कार्य के लिए जरूरी नहीं होगा Aadhar Card🎫, देखे पूरी जानकारी
- बड़ी खुशखबरी! सरकार ने दी मंजूरी🥳, अब प्राइवेट बैंक में भी खुलेगा MSSC Account, मिलेगा 7.5% 💸💸का ब्याज
HDFC Bank सीनियर सिटीजंस को अन्य एफडी स्कीम पर दे रहा है इतनी ब्याज :-
एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग अवधि पर मैच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर अलग-अलग ब्याज दर मुहैया करवाता है जो इस प्रकार है :-
- 7 दिनों से 29 दिनों की एफडी पर – 3.50 फ़ीसदी
- 30-45 दिन की एफडी पर – 4 फ़ीसदी
- 46 दिन से 6 महीने एफडी पर – 5 फ़ीसदी
- 6 महीने से 1 दिन से 9 महीने एफडी पर – 6.25 फ़ीसदी
- 9 महीने 1 दिन से 1 साल एफडी पर – 6.50 फ़ीसदी
- 1 साल से 15 महीने की एफडी पर – 7.10 फ़ीसदी
- 15 महीने से 18 महीने की एफडी पर – 7.60 फ़ीसदी
- 4 साल से 7 महीने की एफडी पर – 7.50 फ़ीसदी
- 2 साल 11 महीने और 35 महीने की एफडी पर -7.70 फ़ीसदी
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम की तुलना एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर
हालांकि अगर देखा जाए तो एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजंस केयर एफडी स्कीम और पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन स्कीम दोनों ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है वहीं एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.75 फ़ीसदी ब्याज दर देता है वही पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को 8.2 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज दर देती है ।