GOOGLE एक बार फिर से प्रतिभाशाली लोगों की तलाश कर रहा है और इसलिए GOOGLE ने विंटर इंटर्नशिप वर्ष 2024 की घोषणा कर दी है । गूगल के इस विंटर इंटर्नशिप में कंप्यूटर विज्ञान संबंधित क्षेत्र में स्नातक मास्टर एवं डबल प्रोग्राम्स के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए बेहद अच्छा मौका है । यदि आप भी एक जाने-माने दिग्गज कंपनी के साथ अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस दौरान गूगल की विंटर इंटर्नशिप आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है ।
Google Winter internship 2024 : –
गूगल विंटर इंटर्नशिप के लिए इच्छुक सभी लोगों को यह जानकारी दी जाती है कि गूगल विंटर इंटर्नशिप के अंतर्गत गूगल सॉफ्टवेयर मैनेजर के तहत लोगों का चुनाव करेगा । वही सॉफ्टवेयर मैनेजर के अंतर्गत आपको गूगल कंपनी के में प्रोडक्ट्स और तकनीक को समझकर उनमें और अधिक पावर और जान फुकनी होगी । इसके साथ ही साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तहत आपके कार्यों में सर्च इंजन को बढ़ावा देना भी शामिल होगा , नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीज को विकसित करना, वीडियो इनडेक्सिंग को ऑटोमैटिक सिस्टम को अनुकूलित करना होगा ।
ये भी पढ़े :- SBI बैंक के इस रिटायरमेंट प्लान 💸💸में मिल रहा है जबरदस्त लाभ, रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी सैलरी
Google winter internship 2024 : जरूरी जानकारी
- आवेदन की अंतिम तिथि -1 अक्टूबर वर्ष 2023
- कार्यकारी स्थल -बैंगलोर एवं हैदराबाद , तेलंगाना , कर्नाटक
- जरूरी योग्यताएं – मास्टर में नामांकन होना अनिवार्य है और इसके साथ ही साथ (जैसे, C, C++, Java, JavaScript, Python) भाषाओं मैं अनुभव अनिवार्य है ।
- वेतन – 83947 रुपए प्रतिमाह
- इंटर्नशिप की अवधि – जनवरी 2024 से 22-24 सप्ताह
Google winter internship 2024 : आवेदन प्रक्रिया :-
अगर आप भी गूगल के साथ सॉफ्टवेयर मैनेजर के तहत कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन संबंधित जानकारी नीचे दी गई है :-
- आवेदन हेतु https://cse.noticebard.com/internships/google-winter-internship-2024/ दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिज्यूम क्षेत्र में जाकर सीबी या बायोडाटा दर्ज करें ।
- इसके बाद अपनी हायर एजुकेशन भाषा सुनिश्चित करें इसमें कोडिंग भाषा शामिल है ।
- उसके बाद अपनी फील्ड भर और डिग्री स्टेटस को अपलोड करें।
- इसके बाद अपनी अनौपचारिक या आधिकारिक इंग्लिश ट्रांस स्क्रिप्ट को दर्ज करें ।
- अपना पसंदीदा वर्कप्लेस कर्नाटक हैदराबाद बेंगलुरु अंगना चुन्नी कभी अवसर मिलेगा।
- इसके बाद अपने फार्म को सबमिट कर दें ।
ये भी पढ़े :- SBI बैंक में निकली बम्पर भर्तियां, एसबीआई अप्रेंटिस के 6160 पदों का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से पहले कर ले आवेदन