Fincare Small Finance Bank : स्मॉल फाइनेंस बैंक फिनकेयर ने भी अपने FD के ब्याज दरों में आकर्षित बदलाव किया है , जानकारी के लिए आप सभी को बता दे फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से दो करोड़ से कम के Fixed Deposit पर ब्याज दरों में कई बदलाव किए गए हैं ।
इस दिन से प्रभावी होंगी ब्याज दरें :-
Contents
show
फिनकेयर फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पता चला है कि फिनकेयर फाइनेंस बैंक ने अपनी ब्याज दरों में किए गए बदलाव 25 मई से प्रभावी माने गए हैं ।
ये भी पढ़े :-
- SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी, 30 जून तक जारी किया अल्टीमेटम,😱 जल्द पूरा कर ले यह काम
- NPS में निवेश करके बने करोड़पति, इस उम्र से निवेश करके मिलेगे 1 करोड़ों और साथ ही हर महीने मिलेगी 1 लाख की पेंशन
- जल्द करवाएं 12 महीने की FD, मिलेगा बंपर ब्याज💸💸, यह सरकारी बैंक देंगे 10 लाख तक का रिटर्न
- आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी ! सस्ता होगा गैस सिलेंडर,💸💸 1 जून से लागू होंगे नए रेट
बैंक द्वारा प्रभावी नई ब्याज:-
- 12 से लेकर 499 दिनों की FD के मैच्योर होने पर 7.50 फ़ीसदी ब्याज दर दी जाएगी ।
- 501 से लेकर 18 महीने की FD के मैच्योर होने पर 7.50 फ़ीसदी ब्याज दर दी जाएगी ।
- 749 दिनों की अवधि पर की गई FD के मैच्योर होने पर 7.90% फ़ीसदी ब्याज दर दी जाएगी ।
- 1000 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली 7.90% पर 8.51 फ़ीसदी ब्याज दर दी जाएगी ।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा अधिक लाभ :-
बैंक के द्वारा प्राप्त जानकारियों के अनुसार फिनकेयर बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर अधिक लाभ दे रहा है , दरअसल फिनकेयर बैंक सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों की Fixed Deposit पर 9.11 फ़ीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है ।
Hansi Haryana me iss ki branch nhi h