Credit Card से खर्च करना पड़ेगा भारी,अब हर खर्च पर आपको चुकाना होगा 20% Tax, यहां जानिए पूरी जानकारी

हाल ही में आरबीआई के द्वारा विदेशी मुद्रा के अधिक खर्च पर नए नियमों को लागू किया गया है , वही भारतीय नागरिकों का इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके विदेशी मुद्रा का अधिक उपयोग करना अब आरबीआई नियमों के अंतर्गत सम्मिलित हो गया है ।

खबरों के अनुसार पता चला है कि अगर भारतीय नागरिक इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके विदेशों में 2.50 लाख खर्च करते हैं तो यह मान्य होगा परंतु अगर 2.50 लाख से अधिक का खर्च करते है तो इसके लिए उन्हें आरबीआई की सहमति की आवश्यकता होगी ।

भारतीय ‌LRS में सम्मिलित किया गया क्रेडिट कार्ड खर्च :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि वित्त मंत्रालय की ओर चालू खाता लेनदेन के नियमों को संशोधन करते हुए वर्ष 2023 में जनता को अधिक सूचित करते हुए यह कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड का खर्च एलआरएस (लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम) मैं सम्मिलित कर दिया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-

1 जुलाई से लागू होगा नया नियम:-

वित्त मंत्रालय और आरबीआई के चर्चाओं के बाद यह सूचना मिली है कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन नियम 2000 की धारा 7 को पूरी तरह से निष्कासित कर दिया गया है और इसका सीधा असर विदेश में इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के द्वारा किए जाने वाले अधिक खर्च पर पड़ेगा , वहीं आरबीआई ने इस परिस्थिति को देखते हुए सख्त कानून लागू किए हैं ।

वही साल की शुरुआत में ही वित्त वर्ष 23-2024 में TCS की दर को 5% से बढ़ाकर अधिकतम 20% कर दिया गया है , अब 1 जुलाई 2023 से लोगों को international credit card किए गए सभी खर्चों पर 20 % TCS का भुगतान करना होगा ।

इन खर्चों पर लागू होगा TCS Tax :-

जैसे कि आगे हमने आपको बताया कि सरकार की ओर से इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड पर करने वाले खर्चों पर 20 % TCS टैक्स लगा दिया गया है और यह नियम 1 जुलाई से सभी लोगों के लिए मान्य होगा वही बात आती है कि खर्चों पर लोगों को TCS टैक्स का भुगतान करना होगा :-

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा और मेडिकल सुविधाओं के सभी खर्च को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के खर्चों पर TCS टैक्स का भुगतान करना होगा ।

इन लोगों को करना होगा TCS Tax का भुगतान :-

नए नियम के लागू होने के बाद लोगों के अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड पर होने वाले खर्च पर आरबीआई की निगरानी अधिक बढ़ जाएगी , वहीं विदेश में जाकर इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर TCS Tax से बचाव करना बहुत मुश्किल होगा वहीं अगर कोई व्यक्ति विदेश में 2.50 लाख से ज्यादा का खर्च करता है तो उस पर तुरंत आरबीआई के द्वारा TCS टैक्स लगाया जाएगा ।

Leave a Comment