Reliance and Nayara कंपनी ने कम किये पेट्रोल और डीजल के दाम, पंप पर लगी पेट्रोल भरवाने की लम्बी लाइन

भारत देश के फ्यूल सेक्टर की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेल सेलर नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने सरकारी ऑयल कंपनी  एवं ओएमसी के मुकाबले काफी कम दाम में पेट्रोल और डीजल की बिक्री करना शुरू कर दिया है । वही हम आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री या फिर आर आई एल एवं ब्रिटेन की साझेदारी बीपी पीएलसी पहले से सरकारी कंपनियों के मुकाबले काफी कम कीमत में पेट्रोल और डीजल को बेचती है।

 

नायरा पंप में मिलेगा कम दाम में पेट्रोल -डीजल :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि अगर आप सरकारी पेट्रोल पंप यानी कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम , भारत पैट्रोलियम, को छोड़कर नायरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल या फिर डीजल लेते हैं तो आपको 1 रुपए कम का भुगतान करना होगा , वहीं अगर देखा जाए तो इंटरनेशनल मार्केट में सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने क्रूड ऑयल के कीमत को लेकर मार्केट में कमी देखी गई है वहीं घरेलू मार्केट में किसी प्रकार की कटौती नहीं नजर आई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

गिरावट से होगा ग्राहकों को फायदा:-

वहीं अगर बात की जाए तो प्राइवेट कंपनियां पेट्रोल और डीजल के गिरावट का सही फायदा ग्राहकों को दे रही है , वही नायरा एनर्जी के प्रवक्ता का कहना है कि “घरेलू खपत को बढ़ावा देने एवं स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने का प्रयत्न कर रहे हैं ,

इसके साथ हम जून 2023 से खुदरा बिक्री केंद्रों में ₹1 की छूट मुहैया करवा रहे , साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम भारत देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मजबूत भागीदार के रूप में आगे बढ़ने में विश्वास कर रहे हैं , इस दौरान ही सोमवार को गाजियाबाद , गुरुग्राम , जयपुर राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिली थी ।

ये भी पढ़े :-

तो चलिए जानते हैं नायरा और रिलायंस के द्वारा जारी पेट्रोल के नए दाम :-

Nayara Today Petrol rate :-

  • New Delhi – 96.72 rs
  • Kolkata – 106.03 rs
  • Mumbai – 106.31 rs
  • Gurgaon – 96.79 rs
  • Chennai -102.74 rs

Reliance Today petrol rate :-

  • New Delhi – 96.72 rs
  • Kolkata – 106.84 rs
  • Mumbai – 106.31 rs
  • Gurgaon – 96.79 rs
  • Chennai – 102.65 rs

Leave a Comment