आधार कार्ड बनता है सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त ई-मित्र वाला या आधार कार्ड वाला कोई भी आपसे पैसा मांगे तो आप यहां करवा सकते हैं शिकायत दर्ज । Aadhaar Card एक भारतीय नागरिक होने का एक Proof है इसमें व्यक्ति की पहचान और पते, व्यक्ति का नाम, लिंग की जानकारी होती है।
किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बनाते समय व्यक्ति के उँगलियों व ऑंखों के नमूने भी प्रोफ्फ के लिए जाते हैं। आधार कार्ड में हर व्यक्ति को 12 अंकों का एक परिचय नंबर/ संख्या दिया जाता है जो की UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किया जाता है।
Aadhaar Card आजकल सभी तरह के काम में अनिवार्य होता है ऐसी स्थिति में सभी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर अभी तक आपके घर में किसी सदस्य का आधार कार्ड बनवाना रह गया है बाकी तो तुरंत बनवा ले आपको इस बात की भी जानकारी होना आवश्यक है की आधार कार्ड सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त में बनवाया जाता है।
इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता हैं। जैसा कि आपको पता है हमारे दैनिक जीवन में आधार कार्ड की क्या अहमियत है सरकारी या गैर सरकारी हर जगह पर आधार कार्ड की आवश्यकता होती है इसीलिए अब तक जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है तुरंत बनवा ले ।
कई बार Aadhaar Card बनाने के लिए हजार या 500 रुपए मांगे जाते हैं
जैसा कि आप जानते हैं कई जगहों पर आधार बनाने या आधार कार्ड अपडेट करने के लिए जैसे कि एड्रेस चेंज करवाना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अनेक आधार प्रक्रिया में केवल ₹50 तक शुल्क दिया जाता है लेकिन 500 तक के शुल्क मांगना गलत है इसीलिए आप यहां अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
हो सकता है कि आपके पास नहीं मांगे गए हो लेकिन जिनको इस बात की जानकारी नहीं है या जो अधिक पढ़ा लिखा नहीं है उनको ठगा जा सकता है इसीलिए आप यह जानकारी उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आधार सेवा केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ₹50 तथा खो जाने पर ₹100 तक का शुल्क लिया जाता है कई अन्य जगह पर अगर इससे ज्यादा शुल्क मांगे तो आप तुरंत शिकायत दर्ज करावे।
Aadhar card Important Forms 2023
Aadhaar Card Address Change/Update Form | Check here |
Aadhar Gazetted Form | Check here |
Aadhaar Correction Form | Check here |
Aadhar card application form | Check here |
आप अपनी शिकायत यहां दर्ज करवा सकते हैं ?
कोई आपसे Aadhaar Card बनवाने के लिए अधिक पैसे मांगे तो तुरंत आप अपनी शिकायत 1947 पर तुरंत करें इससे अधिक जानकारी के लिए आप Aadhaar Mitra के चैटबॉट या ईमेल के जरिए [email protected] पर मैसेज कर सकते हैं। https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।