Wheat Price Cut 2023: सरकार ने देश भर में बढ़ते गेहूं के खेतों के बीच में बढ़ते गेहूं और आटा की कीमतों में बड़ा ऐलान किया है , जिससे आपको जल्द ही आटे गेहूं और मैदे के दामों में कटौती देखने को मिलेगी । जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के निर्देशों के अनुसार नीलामी के पांचवें दौर में 5.39 लाख टन गेहूं को बेच दिया है , मंत्रालय के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि और आटे की कीमतों को कम करने के लिए सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया । ऐसी खबरें सामने आ रही है कि अगले हफ्ते नीलामी 15 मार्च को होगी और इससे गेहूं और आटे की कीमतों में काफी कटौती देखने को मिलेगी ।
1248 बोली दाताओं को 5.39 लाख टन बेची गई गेहूं
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ई-नीलामी का पांचवां दौर 9 मार्च को समाप्त हुआ था अर्थात (FCI) के कुल 23 क्षेत्रों में स्थित 657 डिपो से लगभग 11.88 लाख टन गेहूं को बेचा गया है, मंत्रालय के अनुसार एक बयान में बताया गया है कि 1248 बोली दाताओं को कुल मिलाकर 5.39 लाख टन गेहूं बेचा गया है । जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि गेहूं का
औसत आरक्षित मूल्य 2,140.29 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले औसत बिक्री 2,197.91 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। बयान में यह भी बताया गया कि बोली दाताओं की बोली की अधिकतम संख्या 100 से 499 और 500-999 एवं 50-100 की मात्रा पर लगाई गई ।
2,200 रुपये से नीचे चल रही है गेहूं की कीमतें
मंत्रालय के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि नीलामी के बाद ऐसा पता चल रहा है कि कीमतें नरम होती हुई नजर आ रही है और अभी गेहूं का मूल्य 2200 रुपए से नीचे चल रहा है । मंत्रालय का कहना है कि इस तरह पूरी नीलामी के बाद गेहूं की अधिक बिक्री के दौरान देश में गेम और आटे की कीमतों को कम करने में अहम योगदान दिया । सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद का समय शुरू होने के कारण 31 मार्च 2023 पर उठाओ कार्य समाप्त करने का फैसला किया है ।
ये भी पढ़े :-