राजस्थान मजदूर कार्ड |Rajasthan majdoor card | Rajasthan Shramik Card| shramik card rajasthan| राजस्थान मजदूर कार्ड की सारी जानकारी| श्रमिक कार्ड| shramik card rajasthan
राजस्थान राज्य के मजदूर श्रमिको को लाभ पहुचने के लिए राजस्थान सरकार ने एक नई योजना का आरंभ किया हैं जिसे राजस्थान मजदूर कार्ड के नाम से जानते हैं। राजस्थान राज्य के उन सभी श्रमिकों को जो दिहाड़ी मजदूरी करते है या को आर्थिक रूप से निर्धन हैं, को लाभ पहुचने के उद्देश्य से Rajasthan majdoor card 2024 योजना लाभकारी योजना का शुभारम्भ किया गया हैं।
इस योजना के तहत श्रमिको को एक श्रमिक कार्ड/ मजदूर कार्ड बना कर दिया जाएगा जिनसे उनको मदद से सहायता मिल सकेगी। श्रमिक कार्ड की सहायता से देश के मजदूर ओर गरीब को अतिरिक्त व्यक्ति सहायता के साथ वे सरकार की अन्य योजनाओं का भी फायदा उठा सकते हैं। इस योजना का संचालन राजस्थान में श्रमिक विभाग दुवारा किया जाएगा।
Shramik Card Rajasthan : राजस्थान मजदूर कार्ड 2024 के लिए पात्रता:-
- Rajasthan Shramik Card योजना में वे श्रमिक आवेदन कर सकते है जो पूर्व में कोई निर्माण कार्य जैसे मकान निर्माण, पूल निर्माण इत्यादि का निर्माण कार्य कर रहे हो।
- shramik card rajasthan योजना में केवल राजस्थान राज्य के श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य राज्य के प्रार्थी इस योजना में आवेदन नही कर सकते।
- प्रार्थी की उम्र की अवस्था नाबालिक का हो।
- नरेगा में 90 दिवस का कार्य कर चुका प्रार्थी इस योजनक के लिए पात्र हैं।
Rajasthan Majdoor Card के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- प्रार्थी का आधार कार्ड होना जरूरी हैं।
- प्रार्थी का राशनकार्ड होना चाहिए।
- राजस्थान के जिस क्षेत्र में रहते हैं उसका प्रमाण पत्र।
- तहसील से जारी जाति प्रमाण पत्र।
- बैंक खाते की पासबुक।
- श्रमिक का प्रमाण पत्र।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- प्रार्थी का जन-आधार
- प्रार्थी का पासपोर्ट साइज के 2 फ़ोटो, फ़ोटो 6 माह पुराने न हो।
Rajasthan Shramik Card /राजस्थान मजदूर कार्ड के लिए कैसे करे आवेदन :-
अगर आप राजस्थान के मूल निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
- shramik card rajasthan योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी offline ओर online दोनो प्रकार से आवेदन कर सकते है। online आवेदन के लिए आपको E Mitra की Website से आवेदन कर सकते है, ओर अगर ऑफलिने आवेदन करना चाहते हैं तो श्रमिक विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको श्रमिक कार्ड का फॉर्म डाऊनलोड करना होगा।
- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे नाम, पिता/पति का नाम, जन्म दिनांक इत्यादि भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद उक्त फॉर्म को उपयुक्त दस्तावेजो के साथ ग्राम पंचायत या विकास अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
Benifits of Rajasthan Shramik Card/ मजदूर कार्ड (श्रमिक कार्ड) से मिलने वाले लाभ :-
श्रमिको के कार्ड बनने के बाद मजदूरों को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिसमे कुछ लाभ निम्न हैं।
- अगर आपका श्रमिक कार्ड बन जाता हैं तो उसके बाद अगर आप कोई प्रीमियम लेते हैं और आर्थिक स्तिथि के कारण वो प्रीमियम नही भर सकते तो वो प्रीमियम सरकार भरेगी।
- श्रमिक कार्ड लाभार्थियो के बच्चो को अच्छी शिक्षा के लिए 8 हजार से 25 हजार तक कि छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- अगर श्रमिक के पास ख़ुद का आवास नहीं हैं तो सरकार आवास बनाने के लिए आवास योजना के अंतर्गत 50 हजार तक कि आर्थिक सुविधा मुहैया कराएगी।
- श्रमिक कार्ड के लाभ की लिस्ट में यह भी हैं कि अगर प्रार्थिया अपने प्रसव के दोहरान लड़के को जन्म देती हैं तो 20,000 ओर आगर लड़की को जन्म देती है तो 21,000 तक कि सहयोग राशि दी जाएगी।
- शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड धारक महिला लाभार्थियों को 1 लडकी के जन्म पर 50 हजार ओर 2 लड़की के जन्म पर 1 लाख रुपए तक की सहायता राशि सरकार दुवारा दी जाएगी।
- सिलिकोसिस रोग से पीडित श्रमिक कार्ड धारक लाभार्थियों को 1 लाख से 3 लाख तक कि सहयोग राशि दी जाएगी।
- श्रमिको को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार से 3 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा।
- श्रमिक कार्ड लाभार्थी की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती हैँ या वह घायल हो जाता हैं तो उस स्तिथि में लाभार्थी को 1 लाख से 5 लाख तक कि सहायता राशि दी जाएगी।
- टूलकिट योजना के तहत श्रमिको को कम के दोहरान औजार खरीदने हेतु 2000 तक कि सहायता राशि दी जाएगी।
- यदि आपके पास श्रमिक कार्ड है तो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 1 रुपए किलो गेहू प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan Shramik Card 2024 का आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?
- जनसूचना पोर्टल पर जाकर वहां अपना आम चेक कर सकते हैं।
- जनसूचना पोर्टल पर आपको services का ऑप्शन मिलेगा उसको ओपन करें।
- Services ऑप्शन में जाने के बाद आपको राज्य की बहुत सारी योजनाओ की लिस्ट दिख जाएगी
- उन सारी ऑप्शन में से आपको श्रमिक कार्ड से संबंधित मिलेगा जिसमे आप चेक कर सकते हैं।
- श्रमिक कार्ड वाले ऑपशन पर जाकर अगर आपने पहले रजिस्टर किया हैं तो register id, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से खोज सकते हैं।
- उसके बाद आप अपने कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Rajsthan majdoor card 2024 के लिए हेल्पलाइन :-
Shramik card rajasthan के श्रमिक विभाग ने मजदूरों को मज़दूर कार्ड बनाने में सहायता हेतु एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया हैं ।
- Helpline no 1800-1800-999
राजस्थान मजदूर कार्ड के लिए हेल्पलाइन जारी करने के उद्देश्य :-
जैसा कि हर विभाग ने लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करती हैं जिनके उद्देश्य यह हैं
- Shramik card rajasthan के लाभार्थियों को मुख्य तौर पर जल्द से जल्द सुविधा दी जा सके।
- Shramik card rajasthan के लाभार्थियों को छोटी छोटी बात के लिए कार्यालयों के चक्कर ने लगने पड़े उनको हर समस्या का समाधान हाथो हाथ मिल सके।
- मुख्य तौर पर श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या करना चाहिए उसकी बेहतर जानकारी मिल सके।
- अगर प्रार्थी को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हैं तो वह जारी हेल्पलाइन पर सम्पसर्क कर शिकायत कर सकते हैं।
- अगर आपके पास इस के लिए कोई सुझाव हैं तो आप विभाग को बता भी सकते हैं।
ये भी पढ़े –
- कुसुम योजना क्या है और कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
इस लेख में हमने राजस्थान मजदूर कार्ड Yojna /shramik card rajasthan 2024 योजना से संबंध में लगभग सारी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की हैं, इससे पोस्ट से आपको श्रमिक कार्ड बनाने मदद सहायता मिलेगी।
आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में क्या कहना हैं हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। ओर इस पोस्ट से संबंध में आपकी कोई क्वेरी हैं तो कमेंट कर हम उसे सॉल्व करने की कोशिश करेंगे। आप ऊपर बताये गए हेल्पलाइन नंबर पर से सहायता ले सकते हैं।