Apple in India: दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत के लिए एक बड़ी योजना बनाई है. इस योजना के तहत, यह आईफोन निर्माता कंपनी अगले 3 साल में भारत में लगभग 5 लाख नौकरियां प्रदान करने वाली है. ये नौकरियां एप्पल के वेंडर्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएँगी. अभी तक, एप्पल के वेंडर और सप्लायर्स ने भारत में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं
एप्पल द्वारा मिल सकती हैं 5 लाख लोगो को नौकरियां
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एप्पल की देश में हायरिंग में तेजी से आगे बढ़ रही है. हमारा सोचना हैं कि आने वाले तीन सालों में एप्पल करीब 5 लाख लोगों को नौकरियां प्रदान करने वाली है. इसके अलावा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा चलाई जा रही दो प्लांट्स में ही अब तक सबसे अधिक रोजगार उत्पन्न हो रहा है. लेकिन, एप्पल द्वारा अभी तक नौकरियों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
एप्पल भारत में बढ़ाना चाहती है अपना उत्पादन
आपको बता दें, एप्पल ने भारत में अपने उत्पादन को लगभग 5 गुना बढ़ाने की योजना बनाई है। वह अगले 5 साल में भारत में अपने उत्पादन को लगभग 40 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचाना चाहती है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस बड़ी स्केल पर उत्पादन के लिए एप्पल को काफी नौकरियाँ भी देनी होंगी। कोविड-19 महामारी के दौरान एप्पल को चीन में मौजूद अपने उत्पादन बेस के चलते काफी समस्याएँ उठानी पड़ी थीं। उसके बाद से ही कंपनी ने भारत की दिशा में ध्यान देना शुरू कर दिया था।
एप्पल ने भारत में बनाया सबसे ज्यादा रेवेन्यू
मार्केट रिसर्च कंपनी ने ख़बर दी है कि 2023 में एप्पल ने भारत में सबसे ज़्यादा रेवेन्यू कमाया था. लेकिन, सैमसंग द्वारा बेचे गए फोनों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है. जबकि, एप्पल ने लगभग 1 करोड़ फोन भारत से निर्यात किए हैं. इसके साथ ही, रेवेन्यू के मामले में यह पहली बार हुआ कि किसी कंपनी ने देश में सबसे ज़्यादा कमाई की है. भारत से आईफोनों के निर्यात से एप्पल को 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर की कमाई हुई है. यह आंकड़ा पिछले साल 6.27 अरब डॉलर था, जो कि लगभग 100 फीसदी की बढ़ोतरी है.