7th Pay Commission : महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को गणेश चतुर्थी से पूर्व बड़ी सौगात दी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद राज्य के अनुसूचित जनजाति से आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगी। हालांकि, सरकार के इस निर्णय से खजाने पर 9 करोड़ रूपये का अतिरिक्त खर्च पड़ेगा।
इसके अलावा खबर यह भी है कि केंद्रीय कर्मचारियों को भी दूसरी छमाही के तौर पर महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं उम्मीद लगाया जा रहा है की केंद्र सरकार सितंबर के आखिरी सप्ताह में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों के हित में महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का निर्णय ले सकती है।
ये भी पढ़े :-
हालांकि, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की अगर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करती है तो वह 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकती है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगा।
ये भी पढ़े :- मात्र 20 रुपये की इस बीमा पालिसी में मिल रहा 2 लाख 💸💸का फायदा😱, देखे पूरी जानकारी
इंडस्ट्रियल वर्कर्स कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मुताबिक हीं महंगाई भत्ता कैल्यूकेट कर निकाला जाता है और इसे हर महीने Labour Buero जारी करता है। 2023 के अगस्त माह में खुदरा महंगाई का आंकड़ा जो निकाला गया है उसके मुताबिक महंगाई दर RBI Tollerance Level से 7.44 प्रतिशत ऊपर पहुंच चुका है। इसके अलावा खाद्य महंगाई दर की बात करें तो वह 11.51 प्रतिशत पर है। यही कारण है की सभी केंद्रीय कर्मचारी उम्मीद लगाएं बैठे की केंद्र सरकार महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकती है।