IRCTC Sri Lanka Tour : IRCTC द्वारा हर समय कुछ न कुछ देश या विदेश के लिए सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है। ठीक इस बार भी IRCTC ने एक विदेशी टूर पैकेज लॉन्च किया है और इस टूर का नाम श्रीलंका द रामायण सागा है। ऐसे में अगर आपकी भी इच्छा श्रीलंका घूमने की है तो आप IRCTC Sri Lanka Tour पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
देखा जाए तो IRCTC Sri Lanka Tour पैकेज के तहत यात्रियों को श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों पर टूर कराएगी। हालांकि, IRCTC द्वारा श्रीलंका टूर 7 दिन और 6 रात कंडक्ट किया जा रहा है। हालांकि, श्रीलंका टूर की बात करें तो यह लखनऊ से प्रारंभ होगी।
कहां कहां मिलेगा घूमने का मौका?
जानकारी के मुताबिक यात्रियों को श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों पर घुमाया जाएगा। इसके अलावा श्रीलंका के राजधानी कोलंबो के साथ साथ दांबुला, नुवारा इलिया, केनेडी इत्यादि जगहों पर भी घुमाया जाएगा।
ये भी पढ़े :- Indian Railway : मात्र 8,650 रुपये में करे वैष्णो देवी की यात्रा, टूर में मिलेगी रहने, खाने की फ्री सुविधा..
IRCTC Sri Lanka Tour में कब से कब तक यात्रा होगा?
देखा जाए तो यात्रियों को IRCTC Sri Lanka Tour पैकेज के तहत 21 से 27 सितंबर और 22 से 28 अक्टूबर के बीच श्रीलंका में यात्रा करवाया जाएगा। बता दें कि यह यात्रा फ्लाइट के द्वारा करवाई जाएगी। यात्रियों को पहले लखनऊ से चेन्नई फ्लाइट द्वारा लेआया जाएगा और फिर चेन्नई से कोलंबो की यात्रा भी फ्लाइट से करवाई जायेगी।
टूर के दौरान कितना किराया देना होगा?
जानकारी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति Sri Lanka Tour पैकेज पर केवल अकेले यात्रा करना चाहता है तो उन्हें कुल लागत खर्च 80,500 रूपये तक देना होगा। इसके अलावा अगर 2 व्यक्ति एक साथ श्रीलंका टूर पैकेज पर जाना चाहते हैं तो उन्हें कुल खर्च 1,30,800 रूपये देना होगा। वहीं अगर साथ में तीन व्यक्ति श्रीलंका टूर पैकेज पर जाना चाहते हैं तो उनको कुल खर्च 1,27,200 देना होगा।
ये भी पढ़े :- रेलवे में यात्रा के दौरान इन मरीजों को मिलती है भारी छूट ! यहां देखिए बीमारी की पूरी लिस्ट..
हालांकि, इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा और 3 स्टार होटल में हीं नाश्ता, लंच, और डिनर की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में अगर आप श्रीलंका टूर पर जाना चाहते हैं तो आपको इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा।
RCTC Sri Lanka Tour पैकेज के लिए बुकिंग कैसे करे ?
अगर आप इस IRCTC Sri Lanka Tour पैकेज यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो जल्द ही रिजर्वेशन को बुक करवा लीजिए, अन्यथा टूर पैकेज के लिए रिजर्वेशन करने के लिए आपको https://www.irctctourism.com पर जाना होगा और यहां पर आपको रिजर्वेशन की सभी जानकारी मिल जाएगी ।
अंत में हम आपको बता दें कि तीर्थ स्थल घूमने का ऐसा मौका कभी कभी ही मिलता है और यह तो सस्ता टूर पैकेज है जिसके अंतर्गत आप आसानी से IRCTC श्रीलंका टूर रामायण से जुड़ी जगहों में अच्छे से दर्शन कर सकते हैं इसलिए इस मौके को ना गवाएं और जल्द रिजर्वेशन करें। हम आपकी यात्रा सुखमय और मंगलमय हो ऐसी कल्पना करते हैं।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में IRCTC Sri Lanka Tour पैकेज से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया हूं और इस लेख में यह भी बताया हूं की आपको श्रीलंका के कौन कौन से जगह पर घुमाया जाएगा और रहने खाने का प्रबंध कहां करवाया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको इस लेख से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Is passport is required for srilanka tour.
What will be the package cost for a couple.
Replaly on following queries may also be sent on whatsapp no +919414001553
1. Is passport required for Sri Lanka tour package.
2. What will be cost for a couple rather than cost of two person. Any relaxation in case of senior citizens. I have complete 60 yrs on 16.10.23 and wife have completed 56 yr dob 27.7.67
you can check full details here https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLO15
Sri Lanka tour, passport required yes/no give me reply
yes..
We r three persons to visit through IRCTC Srilanka package, kindly share complete detail on , like passports are required or not, charges excluding in package etc
all details available on this post..