IRCTC Bali Tour Package : अगर आप भी विदेश यात्रा घूमने के शौकीन है परंतु बजट आपके शौक को पूरा नहीं होने दे रहा है तो हम आपके लिए बेहद अच्छी खबर लेकर आए हैं क्योंकि जल्द ही अब आईआरसीटीसी के साथ आपका विदेश यात्रा करने का सपना पूरा हो जाएगा ।
जी हां! हम बात कर रहे हैं IRCTC द्वारा लाए गए नए टूर पैकेज Awesome Bali Ex Lucknow (NLO14) टूर पैकेज के बारे में , जो विदेश घूमने वाले यात्रियों के लिए काफी किफायती टूर पैकेज साबित होने वाला है। चलिए अब आपको इस टूर पैकेज संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू करवाते हैं :-
कब शुरू होगा बाली टूर :-
महत्वपूर्ण तौर पर आप सभी को बता दें कि आईआरसीटीसी द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करके दी गई जानकारी के अनुसार IRCTC Awesome Bali Tour (11 अगस्त ) से शुरू होने वाला है ।
कितने दिनों का होगा बाली टूर :-
आईआरसीटीसी के द्वारा दी गई ऑफिशल इंफॉर्मेशन के ऑसम बाली टूर 11 अगस्त से शुरू होगा और यह टूर 5 दिन और 4 रात का होगा।
बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग की सुविधा :-
सभी यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि और बाली टूर के लिए आपको बोर्डिंग लखनऊ से करना होगा , Awesome Bali Ex Lucknow (NLO14) लखनऊ के Chaudhary Charan Singh International Airport से Air Aisa Airlines के द्वारा 8:00 बजे प्लेन उड़ान भरेगा , और 11:30 बजे सुबह सभी यात्री बाली पहुंच जाएंगे ।
IRCTC लेकर आया है Gujarat Tour Package, स्टैचू ऑफ यूनिटी के साथ घूमने को मिलेगा अहमदाबाद ,बड़ोदरा के Touriest Places
इन जगहों पर मिलेंगे घूमने का मौका :-
- बाली पहुंचते ही यात्रियों को सबसे पहले इंडोनेशिया महासागर के ऊपर 70 मीटर ऊंची चट्टान पर स्थित Ulluwatu Temple की सैर करवाई जाएगी इस मंदिर के आसपास आपको काफी अधिक बंदर देखने को मिलेंगे , और इसके पास में एक छोटा सा जंगल भी है ऐसा माना जाता है कि यहां मौजूद बंदर मंदिर की रक्षा दुष्ट प्रभाव से करते हैं ।
- शाम को आप Kecak Fire Dance संपूर्णानंद ले सकते हैं ।
- इसके बाद आपको दूसरे दिन Kintamani Village, Ubud Coffee Plantation, Royal Palace जैसी खूबसूरत जगहों का दीदार करने का अवसर मिलेगा ।
- वहीं अगले दिन Bali Safari, Marine park का पूरा आनंद उठा सकते हैं और इसके बाद आपको क्रूस पर डिनर करने का भी मौका मिलेगा ।
- अगले दिन सभी यात्रियों को Tanjung Benoa के Turtle Island पर समय बिताने का मौका दिया जाएगा उसके बाद लखनऊ के लिए चेक आउट करना होगा ।
Tour में मिलने वाली सुविधाएं :-
IRCTC द्वारा तैयार किए गए awesome Bali tour में आप को airlines द्वारा ट्रैवल करने का मौका मिलेगा साथ ही साथ आप को 4 star hotel अरेंजमेंट करके दी जाएगी , अन्यथा ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर सब इस टूर पैकेज के अंदर शामिल होगा , साथ ही साथ आपको 1 दिन क्रूस पर भी डिनर का मौका मिलेगा , साथ ही साथ आईआरसीटीसी टूर पैकेज में यात्रा के दौरान आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों बोलने वाले गाइड दिए जाएंगे जिससे आपको यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
सावन महीने में IRCTC के साथ किफायती पैकेज में करें महेश्वर,ओंकारेश्वर के दर्शन, मिलेगी फ्लाइट की सुविधा,
कितना होगा किराया :-
IRCTC के द्वारा Awesome Bali टूर पैकेज के लिए ऑक्यूपेंसी के आधार पर किराए को सुनिश्चित किया गया है जो कुछ इस प्रकार है :-
- Double and Triple Occupancy:- 92,700 rs
- Single Occupancy:- 1,01,400 rs
इस तरह करे रिजर्वेशन :-
Awesome Bali Ex Lucknow (NLO14) टूर पैकेज पहले आओ पहले पाओ के बेस पर आधारित है इसलिए जल्दी अपना रिजर्वेशन करवा लें अन्यथा रिजर्वेशन के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट https://irctctourism.com/ पर जाकर चेकिंग करना होगा और महत्वपूर्ण तौर पर आपको बता दें कि अगर आप इस टूर पैकेज में यात्रा करने के लिए इच्छुक हैं तो आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी कम से कम 6 महीने होने अनिवार्य है ।