BE READY FOR 6G NETWORK :- अभी भारत में 5G नेटवर्क पूरी तरह से जगह जगह पर लगा ही नहीं था कि सरकार ने जल्द ही 6G NETWORK लाने की तैयारी कर ली है , अन्य देशों के मुकाबले में भारत 6G NETWORK को लाने में जोरों शोरों से तैयारी कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आपको 5G Network को Good By कहना होगा और 6G Network का Dhamakedar welcome करना होगा।
पीएम मोदी का 6G विजन :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि मार्च महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने 6G Visions Document पेश किया था, इसके साथ ही साथ उन्होंने 6G नेटवर्क टेस्ट बेड्स का भी ऐलान किया था , महत्वपूर्ण तौर पर टेस्ट बेड्स वह टेस्ट है जब किसी भी टेक्नोलॉजी को लांच किया जाता है तो उसका एक टेस्ट किया जाता है टेस्ट में पास होने के बाद ही उसे लांच किया जाता है इसे ही टेस्ट बेड्स कहा जाता है ।
सोमवार को टेलीकॉम मंत्री अश्विन वैष्णव ने 6G NETWORK को लेकर नए एलाइंस की घोषणा कर दी है, अश्विन वैष्णव के अनुसार यह नए एलाइंस भारत में नई टेलीकॉम तकनीक का विकास और 6G नेटवर्क को लाने की तैयारी पर पूरा जोर देगा । वहीं भारत की नेक्स्ट जनरेशन तकनीक को जल्द लाने के लिए भारत समय रहते पूरा जोरों शोरों से पूरा करने की कोशिश कर रहा है ।
आने वाला 6G Alliance प्राइवेट सेक्टर , सार्वजनिक सेक्टर और अन्य विभागों को जोड़ेगा , भारत नए आइडिया के साथ 6G नेटवर्क को जलाने की तैयारी करेगा और इसमें नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड साइंस ऑर्गनाइजेशन भी अपना सहयोग देगा।
ये भी पढ़े :-
- TRAI New Rule : TRAI ने जारी किए नए आदेश 📝, अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों तक बंद नहीं होगा सिम कार्ड📱 ।
- अब आप पुराने 📺 पर ले सकते हैं OTT का मजा, 📡लॉन्च किया गया है 599 रुपए का छोटा डिवाइस , 6 महीने मिलेगी मुफ्त Free सर्विस
- केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान🥳 अब इस कार्य के लिए जरूरी नहीं होगा Aadhar Card🎫, देखे पूरी जानकारी
भारत के पास मौजूद कुल 127 पेटेंट :-
टेलीकॉम मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि भारत के पास 6G Network के कुल 127 पेटेंट शामिल है इससे भारत को 6G Network के सेक्टर में आगे बढ़ने में काफी तीव्रता मिलेगी ।
2030 तक 6G network लाने का प्रयास :-
प्रधानमंत्री 6G vision प्लान के अनुसार भारत में 6G NETWORK वर्ष 2030 तक लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ताकि भारत अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके अन्यथा वर्ष 2025 में भारत की इकोनामी 1 ट्रिलियन अमेरिकन डॉलर तक आ जाएगी।
कितनी होगी 6G Network की Speed :-
अभी लॉन्च हुआ 5G नेटवर्क की स्पीड पहले जनरेशन के 4G नेटवर्क की तुलना में 10 गुना अधिक थी वहीं अगर लांच होने वाले 6G नेटवर्क की स्पीड की बात करें तो 5जी की तुलना में इसकी स्पीड 100 गुना अधिक होगी । वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि 6G नेटवर्क 142 घंटे के नेटफ्लिक्स हाई क्वालिटी वीडियो को केवल 10 मिनट में डाउनलोड कर सकता है ।
Ref Post – https://www.aajtak.in/