EPFO WhatsApp Helpline : अब WhatsApp के जरिए होगी EPFO के जुडी समस्याओ का समाधान, यहां जाने संपूर्ण डिटेल्स

EPFO( Employees Provident Fund Organisation कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) अक्सर अपने सभी सदस्यों की सभी परेशानियों का हल करने के लिए नए नए नियम लेकर आता रहता है इस बार EPFO ने अपने सदस्यों के लिए WhatsApp helpline सेवा जारी की है । इस सेवा के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी सदस्य अपने परेशानियों का हल तुरंत कर सकेंगे , अन्यथा श्रम मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि यह सेवा विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है ।

 

EPFO WhatsApp helpline Seva :-

मुख्य रूप से आपको बता दें कि EPFO WhatsApp helpline seva कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू की गई है , फलस्वरूप EPFO हमेशा ही अपने सदस्यों की शिकायतों को हल करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट EPFiGMS पोर्टल और कॉल सेंटर पर उपलब्ध रहता है परंतु अब EPFO की समस्या के लिए आपको WhatsApp Helpline Seva भी प्रदान की गई है जिसकी मदद से आप तुरंत अपनी परेशानी का हल कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-

 

इस प्रकार उठाएं EPFO WhatsApp helpline seva का लाभ :-

मुख्यता अगर आप EPFO WhatsApp helpline seva का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानकारी करनी होगी कि आप किस क्षेत्र में आते हैं , यानी कि आप अपने क्षेत्र के कार्यालय नंबर पर हेल्पलाइन दर्ज करेंगे , इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन नंबर से जोड़कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

 

EPFO Helpline से जुड़ने के निम्नलिखित रास्ते :-

  • EPFO क्षेत्र कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर संपर्क करें ।
  • EPFO द्वारा जारी ईमेल आईडी [email protected] पर complain कर सकते हैं ।
  • EPFO toll free number : 1800118005
  • EPFO WhatsApp Helpline Seva पर अपने क्षेत्र कार्यालय नंबर से संपर्क कर सकते हैं ।

 

EPFO account balance check करने के निम्नलिखित रास्ते :-

  • epfindia.gov.in पर कुछ स्टेप को फॉलो करके अपने बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • EPFO द्वारा जारी Umang App पर जाकर बैलेंस को चेक कर सकते हैं ।
  • EPFO द्वारा दी गई ‌ missed call (9966044425) की सुविधा से अकाउंट बैलेंस को आसानी से चेक किया जा सकता ।

Leave a Comment