Pan – Aadhar Link : वर्तमान में भारत के हर एक व्यक्ति के पास पैन कार्ड होता है , और अगर आप भी एक पैन कार्ड धारक है और पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और आयकर विभाग के द्वारा देश के कुछ कैटेगरी के लोगों को पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक में कुछ छूट दी गई है।
बता दे कि आयकर विभाग के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 सुनिश्चित की गई है अगर छुट की कैटेगरी में नहीं आते हैं तो जल्द ही अपनी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया को नीचे दी गई जानकारी से जल्द पूरा कर लें।
इस कैटेगरी को मिलेगी छूट:-
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और आयकर विभाग की ओर से पैन आधार कार्ड लिंक को लेकर कुछ कैटेगरी पर छूट निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है:-
- वे व्यक्ति जिनकी आयु 80 वर्ष या 80 वर्ष से अधिक है , छुट के सर्कल में आते हैं ।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से छूट में आदिवासी व्यक्ति भी शामिल है ।
- वह व्यक्ति जो भारत के निवासी नहीं है उन्हें इसकी जरूरत नहीं है ।
- जम्मू कश्मीर, मेघालय ,आसाम के लोगों को पूर्ण छूट दी गई है ।
ये भी पढ़े :-
- Pan Aadhaar Link Update : सरकार के द्वारा जारी हुआ नया नोटिफिकेशन,🥳 बढ़ी पैन कार्ड 🔗आधार कार्ड लिंक डेडलाइन
- Aadhar Card Loan [Fact Check] :अब पाए आधार कार्ड से 1 लाख रुपये,आपकी पैसो की जरुरत होगी,जाने पूरी जानकारी
- अब पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है पैन कार्ड का इस्तेमाल Very Useful.
- आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
करना होगा जुर्माने का भुगतान:-
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)और आयकर विभाग के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1000 रुपए देने होंगे वही 31 मार्च से पहले यह 500 रुपए देकर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते थे , वहीं अगर आप अंतिम तिथि से पहले अपने पैन कार्ड को लिंक नहीं करवातें है तो आपका पेन कार्ड पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा ।
पेन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक ना होने पर आयकर विभाग के अधिनियम 1961 के 272B धारा के तहत 10000 रुपए तक का जुर्माना का भुगतान करना होगा , जुर्माने के भुगतान से बचाव करने के लिए अपने पैन कार्ड को अवश्य लिंक करवाएं ।
इस प्रकार करें Pan Card Link:-
हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर अपने पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं , इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें :-
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Google या फिर Chrome / browser में (e filling) लिखकर search करें।
Step 2 : आप को सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट Income tax पर click करना होगा ।
Step 3 : इसके बाद आपको Link Aadhar के विकल्प पर Click करना होगा ।
Step 4 : इसके बाद Enter Your PAN number और Enter Your Aadhaar number को ध्यानपूर्वक दर्ज करके validation के विकल्प पर Click करें।
Step 5 : अब Aadhar link mobile number पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा ।
Step 6: अब आगे आयकर विभाग के द्वारा निर्धारित 1000 का भुगतान Paytm ,Google pay, phone pay ,credit card ,ATM card के जरिए Pay करना होगा ।
SMS के जरिए इस प्रकार करें PAN card link :-
आपको बता दें कि आप मोबाइल फोन पर SMS प्रक्रिया के द्वारा भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
- मोबाइल फोन में SMS पर UIDPN स्पेस देकर 12 digit Aadhaar number स्पेस देकर 10 digit PAN card number लिखना होगा ।
- इसके पश्चात आपको पूरे SMS को 567678 /56161 नंबर पर Send कर देना है ।
- इसके पश्चात आपके पास income Tax Department की ओर से message भेजा जाएगा जिसे फॉलो करने के बाद चंद मिनटों में आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा ।