Vande Bharat sleeper train : भारतीय रेलवे लगातार अपनी प्रीमियम ट्रेनों का विस्तार कर रही है , और इस कड़ी में अब भारत रेलवे की ओर से बंदे भारत एक्सप्रेस का नया स्लीपर संस्करण पेश करने की तैयारी हो रही है। भारतीय रेलवे की ओर से यह फैसला वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर रोलआउट के सफल परीक्षण के बाद लिया गया है, वही आने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर में यात्रियों को रात भर आरामदायक सफर की सुविधा के साथ तेज गंतव्य की सुविधा भी मिलेगी ।
तेजी से चल रहा है वंदे भारत स्लीपर कोच बनाने का काम
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि वर्तमान में वंदे भारत स्लीपर कोच लाने का काम तेजी से चल रहा है , वही चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में प्रोटोटाइप वंदे भारत स्लीपर कोच बनाने का काम तेजी से चल रहा है , वहीं इसके लगभग 24 महीने में तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है , इसके साथ ही साथ 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने की पहल चल रही है।मुंबई रेल विकास निगम (MRVC) टेंडर डॉक्यूमेंट्स अपलोड की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
16 कोच से होगी शुरुआत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि आरवीएनएल काइनेट स्पेशल परपज व्हिकल के डायरेक्टर और जनरल मैनेजर आलोक मिश्रा का कहना है कि आरवीएनएल रूसी कंपनी के साथ मिलकर महाराष्ट्र के लातूर में स्थित रेल कोच फैक्ट्री में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का कार्य भी चल रहा है । इसके साथ ही साथ आलोक मिश्रा ने बताया कि शुरुआत में बंदे भारत स्लीपर में 16 कोच होंगे , जिसमें से 3 कोच 2nd AC और 2 कोच 4th AC और एक कोच 1st AC होंगे और आगे इस संख्या को 24 कोच में बढ़ाया जा सकता है ।
ये भी पढ़े :-
- ट्रेन टिकट होने के बावजूद देना पड़ सकता है प्लेटफार्म पर भारी जुर्माना, जान लीजिए रेलवे का यह नियम !
- Railway ALP Recruitment 2023 🚆🚆नोटिफिकेशन जारी,1016 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
- मात्र 16850 रुपए में करे 9 दिनों के लिए IRCTC दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा
- रेलवे यात्री कृपया ध्यान दे, 10 मिनट की देरी से कैंसल😢 हो जाएगा टिकट, रेलवे ने लागु किया नया नियम
कुछ सेकंड में पकड़ेगी तेज रफ्तार
आलोक मिश्रा की ओर से बताया गया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 की स्पीड से दौड़ेगी वही यह कुल 60 सेकेंड के भीतर 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है , वही आपको बता दें कि राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड भी 160 किलोमीटर प्रति घंटा है परंतु यह ट्रेने अपनी स्पीड की रफ्तार को पकड़ने में समय लगाती है ।
शौक और वाइब्रेशन फ्री ट्रेन
आपको बता दें कि आने वाली वंदे भारत क्लिपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से दौड़ेगी और इसमें यात्रियों को किसी भी झटके और वाइब्रेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा , वही ट्रेन में कंपन ना लगने और वाइब्रेशन ना होने से ट्रैक को भी कम नुकसान होगा और ट्रेन का मेंटेनेंस खर्च भी काम आएगा ।
मिलेगी खास सुविधा
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में एसी कोच में यात्रियों को हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट और वाईफाई की सुविधा साथ ही साथ फायर सेंसर की भी सुविधा मिलेगी , वही लंबी यात्रा को देखते हुए वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में 32 इंच की टीवी भी लगाई गई है , और भी कई सुविधा बंदे भारत स्लीपर ट्रेन में देखी जाएगी जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है ।