Vande Bharat Sleeper :इंडियन रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होने वाली है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कर सकेंगे आरामदायक यात्रा

देशवासियों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी आने वाली है , क्योंकि जल्द ही आईसीएफ अपनी नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लांच करेगा , आपके साथ ही साथ आप सभी को बता दें कि  ईसीएफ 12 कोच वाली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को विकसित करने का कार्य कर रहा है , और इस ट्रेन का उपयोग छोटी दूरी तय करने के लिए किया जाएगा वही संभावना जताई जा रही है कि इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाएगा ।

आइसीएफ के महाप्रबंधक ने दी जानकारी

आईसीएफ के महाप्रबंधक विजय माल्या ने बताया कि आईसीएफ 12 कोच वाली बंदे भारत मेट्रो ट्रेन को विकसित कर रहा है , यह ट्रेन स्लीपर कोच वाली होगी , उत्पादन तेजी से चल रहा है , चालू वित्तीय वर्ष मार्च 2024 तक  इसका शुभारंभ संभव है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई वंदे मेट्रो ट्रेन ‌

महाप्रबंधक विजय माल्या का कहना है कि 12 कोच वाली वंदे मेट्रो ट्रेन को छोटे रूट के लिए चलाया जाएगा , वहीं भारत वर्ष में पहले वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जनवरी 2024 में आने की उम्मीद जताई जा रही है , इसके साथ ही बताया कि यह ट्रेन पैसेंजर के लिए इस कैलेंडर में ही बनकर तैयार हो जाएगी और 31 अक्टूबर से पैसेंजर के लिए चलाई जाएगी वही या ट्रेन नॉन एसी वाली पुश पुल ट्रेन होगी, इसमें 22 कोच होंगे और इसके दोनों तरफ एक-एक लोकोमोटिव लगा होगा वही महाप्रबंधक विजय माल्या की ओर से यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि अब वंदे भारत तीन वर्जन में उपलब्ध होगी पहले चेयरकार दूसरा स्लीपर कोच तीसरा मेट्रो ।

ये भी पढ़े :- Vande Bharat : वंदे भारत में बैठने का सपना होगा पूरा, जल्दी आ रही है सस्ती वंदे साधारण एक्सप्रेस

कौन बना रहा है वंदे भारत के कोच

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की वंदे भारत को एक कंसोर्टियम बना रहा है और इसमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस का TMH ग्रुप भी शामिल है । वही आप सभी को बता दे की इस कंसोर्टियम ने 200 में से 120 स्लीपर बनाने की सबसे कम बोली लगाई थी, बाकी बचे हुए 80 ट्रेनों की सप्लाई टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons) और BHEL का कंसोर्टियम द्वारा सप्लाई किया जाएगा ।

ये भी पढ़े :- भारतीय रेलवे द्वारा लागू किया नया सिस्टम “वन इंडिया वन टिकट” जाने क्या है नियम

RVNL के GM ने कहीं थी यह बात

अगर हम RVNL के GM आलोक कुमार मिश्रा की कहानी बातों पर नजर डाले तो सभी को बता दे की जीएम आलोक मिश्रा ने अगस्त में कहा था कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जल्द पैसेंजर के लिए खोला जाएगा और इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी , इसमें पूरे 16 कुछ शामिल होंगे जिनमें से 11 कोच 3rd AC के एवं 4 कोच 2nd AC और 1 कोच 1st AC होगा , उन्होंने कहा था कि कोचों की संख्या को 22 – 24 किया जा सकता है ।

Leave a Comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.