SSC ने जारी किया CHSL और MTS Exam कि परीक्षा तारीख ,जानिए कब से होंगे शुरू?

CHSL AND MTS Exam date 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मिशन मोड के तहत भर्तियां करा रहा है जो कि काफी रफ्तार से से चल रही है भर्ती प्रक्रिया अभी 2022 वाले अभ्यर्थियों का मार्च 2023 में CHSL का एग्जाम  आयोजित करवाया गया था  और आने वाले मई  2023 के महीनों में एसएससी एमटीएस(SSC MTS) का एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है सभी Regions के परीक्षाएं 1 मई से लेकर 19 मई तक आयोजित करवाई जाएगी और बचे हुए कैंडिडेट्स के परीक्षाएं जून महीने में कराई जाएगी.

 

CHSL और MTS दोनों में क्या अंतर है?

SSC द्वारा आयोजित ( CHSL)सीएचएसएल की परीक्षाLower division clerk की पोस्ट पर होती है जिसके लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य है इसके अंदर आपको लोअर डिविजन क्लर्क की पोस्ट पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स रक्षा मंत्रालय वाइस प्रेसिडेंट कार्यालय चुनाव आयोग आदि और भी बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय के अंदर आपको काम करने का मौका मिलता है. वहीं दूसरी तरफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(MTS) मल्टी टास्किंग स्टाफ कहते हैं इस पोस्ट के लिए केवल दसवीं पास होना चाहिए इसके अंदर भी बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय के अंदर  मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पोस्ट पर आपको नौकरी मिलती है इसके अंदर कार्यालय के छोटे-मोटे काम जितने भी  हो गए जैसे फाइल का काम हो गया या अन्य काम करना होता है  इस पोस्ट पर आपको CHSL की तुलना में सैलरी थोड़ी कम मिलती है.

 

ये भी पढ़े :-

 

Syllabus क्या होगा?

Chsl or Mts दोनों का सिलेबस कॉमन है प्री एग्जाम में but हल्का सा अंतर देखने को मिलेगा आपको

Syllabus for MTS Post:-

Tier-1 Syllabus

Math -25 Questions

Reasoning-25 Questions

(Timing-45min)

इनमें न्यूनतम अंक रखा गया है जिसे केवल क्वालीफाई करना होगा.

फिर उसी दिन क्वालीफाई करने पर दूसरी परीक्षा जिसमें

English -25 Questions

General Awareness -25 Questions

(Timing -45 min)

Cutoff इन्हें दो विषयों के मार्क्स के आधार पर तय की जाएगी जिस अभ्यार्थी के सबसे ज्यादा मार्क्स होंगे उसके Chances ज्यादा होंगे सिलेक्शन लेने के लिए.

 

For MTS Havaldar post

इस पोस्ट का भी सिलेबस Same ही है MTS की तरह लेकिन इस पोस्ट पर आपको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) देना होगा एग्जाम क्लियर करने के बाद.

 

CHSL की पोस्ट की परीक्षा दो चरणों में होगी

Syllabus for Chsl Post

Tier-1 syllabus

Math -25 Questions

Reasoning-25 Questions

English -25 Questions

General Awareness -25 Questions

Timing -60min

And

Tier-2 (Mains exam)

Math-25 Questions

Reasoning-25 Questions

English-25Questions

General Awareness -25Questions

And skill test & Typing Test

Tier-2 will include three sections. two modules each.

 

 कब से होंगे एग्जाम शुरू?

(SSC)एसएससी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी हुई जानकारी के मुताबिक सीएचएसएल लेवल का एग्जाम 2023 में 2 अगस्त से 22 अगस्त 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा.

और मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार  पोस्ट की परीक्षाएं 1 सितंबर से 29 सितंबर  2023 के बीच आयोजित करवाई जाएगी और बात करे सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की परीक्षाएं 3 से 6 अक्टूबर 2023 तक कराई जाएगी.

 

कुल कितने पदों पर निकली है भर्तियां?

हालांकि अभी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी के माध्यम से बताया नहीं गया है कि कितने पदों पर इस बार वैकेंसी निकली है लेकिन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से जल्द ही ऑफिशियल जानकारी के माध्यम से पता चल सकता है आपको.

 

Exam पास कैसे करें क्या Strategy  होनी चाहिए एग्जाम क्लियर करने के लिए.

  • सबसे पहले आप अपना बेसिक किसी अच्छे टीचर से क्लियर कर ले फिर जो महत्वपूर्ण चैप्टर है उनको बार-बार प्रैक्टिस करें किताब से (Questions) क्वेश्चन सॉल्व करें और साथ में मॉक टेस्ट जरूर लगाएं और मॉक टेस्ट लगाने के बाद यदि आपके नंबर काम आता है तो उसको Analysis और सिलेबस कंप्लीट होने के बाद ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन सॉल्व करे बस इतना कर ले काफी है एग्जाम क्लियर करने के लिए.

 

Staff Selection Commission (SSC) Exam Calendar Released 2023  : डाउनलोड कैसे करें एक्जाम कलैंडर?

  • एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in के लिंक पर क्लिक करें
  • फिर वहां पर जाकर देखें एसएससी एक्जाम कैलेंडर 2023 लिखा होगा
  • कैलेंडर पर क्लिक कर दे
  • आपके फोन में पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा कैलेंडर का
  • फिर आप डिटेल से चेक कर सकते हैं कौन सा एग्जाम कब है और किस दिन है
  • और उसी अनुसार अपने तैयारी को और बेहतरीन कर सकते हैं

Best of luck for your Exam

 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.