फर्जीवाड़ा की हुई हद ! तीन अपराधियों ने खोली दी SBI की फ़र्ज़ी ब्रांच, फिर ऐसे हुआ पर्दाफाश 

SBI fake Branch : साइबर फ्रॉड तो जोरो-सोरों से चल ही रहा है वहीं कई बार हमारे सामने अपराध के ऐसे अजीबोगरीब किस्से आते हैं जिसे सुनकर हम चौक ही जाते हैं वही एक ऐसा ही किस्सा तमिलनाडु से आ रहा है जहां तीन लोगों ने मिलकर एसबीआई की एक फ्रॉड ब्रांच (SBI fraud Branch) खोल दी और यह किस्सा पिछले 3 महीना से चला आ रहा है , परंतु अब तमिलनाडु पुलिस ने इन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । 

 

तीन लोगों ने मिलकर खोली SBI की फ्रॉड ब्रांच  :- 

तीन लोगों ने मिलकर तमिलनाडु के पनरुति भारतीय स्टेट बैंक की नकली शाखा खोलकर  काफी लोगों को ठगा है वहीं अगर आपको बताएं तो यह तीनों लोग मिलकर प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे और इसमें बैंक से जुड़े हुए नकली चालान और अन्य दस्तावेजों को छपते थे , इसके साथ ही साथ बैंक के नकली स्‍टैम्‍प तैयार करके दस्तावेजों पर लगाते थे ताकि लोगों को नकली दस्तावेजों का शक ना हो । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पनरुति में पहले से मौजूद थी दो SBI  ब्रांच :-

अपराध करने वालों की हिम्मत तो देखिए पहले से ही पनरुति में भारतीय स्टेट बैंक की दो ब्रांच खुली हुई थी इसके बावजूद उन्होंने तीसरी फ्रॉड ब्रांच खोल दी, वही पहले से मौजूद भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर को केवल दो ब्रांच के बारे में पता था वही कगज में भी तीसरी ब्रांच का कोई जिक्र नहीं था , वही जब बड़े अधिकारियों को इसकी खबर मिली तो जांच के लिए अधिकारी उसे स्थान पर पहुंचे और देखने में पता चला कि देखने में यह पूरी तरह से SBI ब्रांच की तरह था , और बड़े अधिकारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और अपराधियों को पकड़वाया । 

तीनों अपराधी क्या करते थे :- 

पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई कि अपराधियों का मास्टरमाइंड कमल बाबू था , कमल बाबू के माता-पिता दोनों ही पूर्व बैंक कर्मचारी थे , उसके पिता की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी , और माता 2 वर्ष पहले बैंक की नौकरी से रिटायर हुई थी , वही दूसरा व्यक्ति पनरुति मैं प्रिंटिंग प्रेस चलता था और तीसरा व्यक्ति रबर स्टैंप बनाने का कार्य करता था ।

 

SBI fake Branch का हुआ पर्दाफाश :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि अपराधियों द्वारा खोली गई नकली एसबीआई शाखा का पर्दाफाश उसे वक्त हुआ जब किसी ग्राहक ने पनरुति मैं मौजूद नकली शाखा की शिकायत असली बैंक के ब्रांच मैनेजर को की , नकली शाखा के बारे में जानकारी मिलने के बाद बैंक अधिकारी भी चौंक उठे वहीं इसकी खबर पुलिस को दी और फिर (SBI fake Branch) का पर्दाफाश किया।  

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.