SBI DSB Service : कितना अच्छा होगा कि घर बैठे आप बैंक में पैसे डाल सके चेक विथड्रो कर सके या चेक डिपाजिट करा सके। या कोई सपना नहीं है बल्कि हकीकत में ऐसा हो रहा है। इस समय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) सहित कई बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए ऐसी सेवाएं दे रहे हैं।
ग्राहकों में सीनियर सिटीजन, खतरनाक बीमारी से ग्रस्त लोग, दिव्यांग नेत्रहीन वगैरह शामिल है। अब इस पहल को तेजी से लागू करने के लिए सरकारी बैंकों के पीएसवी एलाइंस ने एक टारगेट लिया है। इसके तहत सभी सरकारी बैंकों को मार्च 2023 से अपने हर ब्रांच में Doorstep Banking Servic (DSB) के रिक्वेस्ट को पूरा करना होगा।
इस चीज का फायदा उठाने के लिए पहले आवेदन करना होता है साथ ही इसके लिए कुछ खास शर्ते हैं जो आपको पूरी करनी होती हैं। लेकिन इन सब के बारे में बात करने से पहले हम आपको बता दें कि डोरस्टेप बैंकिंग असल में क्या है और कैसे काम करती है।
SBI DSB Service क्या है ?
डोर स्टेप बैंकिंग का मतलब है कि आप घर बैठे ही बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें ग्राहक आसानी से बेसिक बैंकिंग सेवाओं जैसे कि चेक ड्राप या चेक कलेक्शन और कैश डिपॉजिट कॅश बेडरॉल वगैरह सेवा अपने घर से उठा सकते हैं। मतलब आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। यहां तक कि आप घर बैठे नया फिक्स डिपॉजिट या नया एफडी खाता भी खुलवा सकते हैं।
कोरोना महामारी के दौरान एसबीआई में डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) की शुरुआत की थी। इस दौरान बैंक लोगों के घर जाकर बैंकिंग सर्विसेज दे रहा था। एसबीआई में चुनिंदा ग्राहकों के लिए जो डोर स्टेप सेवा शुरू की है उसके तहत लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनका घर उनके होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में आता है। इसके लिए आपको एसबीआई टोल फ्री नंबर पर कॉल करके DSB या डोरस्टेप बैंकिंग के लिए अप्लाई करना होगा।
Doorstep banking services के तहत आप अधिकतम ₹20000 तक की कैश निकाल सकते हैं इसके अलावा ₹20000 तक की राशि बैंक में डिपॉजिट भी कर सकते हैं। जिसमें नॉनफाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए सर्विस चार्ज ₹60 और फाइनैंशल सर्विसेज के लिए ₹100 जिसमें जीएसटी अलग से लगेगा।
इस सेवा का लाभ लेने के लिए एक निश्चित श्रेणी के ग्राहकों को बैंक का डीएसबी मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और फिर आवेदन करना होगा। आवेदन सफल होने के बाद, बैंक एजेंट सीधे ग्राहक के घर जाकर जमा करेगा या नकद देगा और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा।
ये भी पढ़े :- महिलाओं के लिए खुशखबरी ! SBI दे रही है 20 लाख रुपये, देखे पूरी जानकारी
डोरस्टेप बैंक सेवा के लिया शर्ते :-
- एसबीआई की होम सर्विस 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है।
- ग्राहकों में सीनियर सिटीजन, खतरनाक बीमारी से ग्रस्त लोग, दिव्यांग नेत्रहीन और चिकित्सीय अक्षमता वाले या अलग तरह से अक्षम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
- SBI सेवा का लाभ उठाने के लिए, खाताधारक को पूरी तरह से KYC कम्पलीट रखना होगा।
- डोरस्टेप सर्विस के लिए एक वैध Mobile Number खाते के साथ Link होना जरूरी है।
- और एकमात्र जिनके पास सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट की उपस्थिति है वही कर सकते है।
ये भी पढ़े :- SBI दे रही है 5 मिनट में 50000 हजार रु का लोन, जल्द करे अप्लाई ?
एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग से कैश विड्रॉल कैसे करे :-
- सबसे पहले ग्राहक को Doorstep Banking Aplication (DSB App) को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा।
- अप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद अपने लॉगिन डिटेल्स के साथ लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद डीएसबी सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर जाना होगा।
- उसके बाद ग्राहक को अपने बैंक अकाउंट के नंबर के अंतिम छह अंकों को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा उस OTP को देकर सबमिट करना होगा।
- ओटीपी वेरीफिकेशन होने के बाद DSB App पर बैंक का नाम, खाता संख्या, नाम, खाता प्रकार और शाखा का नाम शो होने लगेग।
- आप आप इस सर्विस रिक्वेस्ट से लेनदेन के लिए खाता और राशि दर्ज करें और लेनदेन विधि (AEPS/CARD) सेलेक्ट करे और सबमिट कर दें।
- इसके बाद सर्विस का शुल्क ग्राहक के खाते से काट किया जाएगा और मैसेज में आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
- ग्राहक को अब आने वाले बैंकिंग एजेंट के बारे में जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, संपर्क जानकारी, डिलीवरी और सेवा कोड के लिए समय के बारे में एसएमएस में पूरा डिटेल्स मिल जायेगा।
SBI DSB Service सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बेहतर सुविधा है, अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट कर सकते है। साथ ही अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने परिवार, फ्रेंड्स के साथ शेयर करे और साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सप्प, ट्विटर,फेसबुक पर भी शेयर करे।