अब अगर आपका फोन का भी चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब आप घर बैठे अपने चोरी या फिर खोए हुए फोन को ब्लॉक कर पाएंगे और साथ ही साथ उसे ट्रैक भी कर पाएंगे, क्योंकि भारत सरकार ने संचार साथी नामक एक नए पोर्टल की शुरुआत की है जिसके जरिए सभी लोग अपने चोरी और खोए हुए फोन की तलाश कर पाएंगे ।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने दी जानकारी:-
महत्वपूर्ण तौर पर आपको यह बात का पता होना चाहिए कि भारतीय देश के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि संचार साथी पोर्टल से भारत देश के सभी लोग अपने संचार संबंधित डिवाइस को ब्लॉक, ट्रैक एवं उसकी वेरिफिकेशन की भी सुविधा ले सकते हैं ।
दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने संचार साथी पोट्रेट के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का फोन खो जाता है तो वह संचार साथी पोर्टल पर आ सकता है इसके बाद उसे कुछ आईडेंटिटी वेरीफिकेशन का सामना करना होगा , वेरीफिकेशन के बाद पोर्टल एजेंसी और टेलीकॉम कंपनी से बातचीत के बाद मोबाइल फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा ।
ये भी पढ़े :-
- सावधान ! आ गया नया Cyber Fraud का नया तरीका, अब Scammer के पास होगा आपका SIM Card, खाली हो जायेगा आपका Account.
- कही आपके नाम से तो नहीं चल रहा है कोई फर्जी सिमकार्ड, इन आसान तरीके से जल्दी चेक करे…
- मोबाइल फोन चोरी होने पर, Bank Account से इस तरह बंद करें अपने UPI पेमेंट को ,नहीं होगी अपने पैसों की टेंशन
IMEI number बताना अनिवार्य:-
अगर कोई व्यक्ति चोरी किए गए फोन को खोजने के प्रयास से संचार साथी पोर्टल पर आता है तो उसे मोबाइल फोन का IMEI number देना अनिवार्य होगा ताकि एजेंसी फोन को ट्रैक करके ब्लॉक कर पाए । IMEI number 15 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो केवल आपके फोन का रजिस्टर नंबर होता है, इसके बाद आपके IMEI number के जरिए नेटवर्क प्रोवाइडर आपके फोन तक पहुंचने का प्रयास करेगी , वहीं अगर कोई रजिस्टर मोबाइल पर फोन करता है तो तुरंत लोकेशन की जांच हो जाएगी।
लगातार देश में बढ़ रही है फ्रॉड की संख्या :-
भारत देश में लगातार मोबाइल फोन और सिम कार्ड से जुड़े हुए फ्रॉड की मात्रा में अधिकता आ रही है वही मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल करके कई ऑनलाइन फ्रॉड के केस भी सामने आ रहे हैं इन सभी दशाओं को देखते हुए सरकार ने बचाव के तौर पर संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया है शुरुआत में यह पोर्टल केवल कुछ शहरों में लांच किया गया था परंतु अब सरकार के द्वारा इसे पूरे देश में रोल आउट कर दिया गया है ।