रोड एक्सीडेंट के दौरान घायल पीड़ितों का अब होगा फ्री में इलाज, जानिए क्या है MoRTH का प्लान? 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय MoRTH अब अगले तीन-चार महीने में पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए कैशलेस (मुफ्त) इलाज की तैयारी कर रहा है।

सरकार सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोकने के लिए मेहनत कर रही है। हमारे देश में सड़को का विकाश हो रहा है वैसे ही सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों की भी संख्या बढ़ रही है। इसके लिए अब, सर्कार सड़क हादसों में पीड़ितों के लिए फ्री में चिकित्सा उपचार करने की योजना बना रही है, ताकि लोगो की जिन्दगियां बच सके।

MoRTH अब अगले तीन-चार महीने में पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल होने वाले पीड़ितों के लिए फ्री चिकित्सा उपचार शुरू करने की योजना बना रहा है। यह योजना नई संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के अंडर होगी। हालांकि, यह योजना के तहत कुछ राज्यों ने पहले से ही कैशलेस उपचार करना शुरू कर दिया है, लेकिन अब यह पूरे देश में लागू होगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ग्लोबल रोड सेफ्टी इनिसिएटिव के दौरान हुई घोषणा :-

यह घोषणा दिल्ली में हुई तीन दिवसीय ‘ग्लोबल रोड सेफ्टी इनिशिएटिव’ के दौरान किया गया था, जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (IRTE) ने MoRTH के साथ मिलकर आयोजित किया है । सड़क दुर्घटना के मामले में, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि “अब से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत, गोल्डन ऑवर रोड एक्सीडेंट पीड़ितों के लिए भी कैशलेस ट्रीटमेंट को बढ़ाया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “सड़क दुर्घटना के दौरान होने वाली मौतों की संख्या दुनिया में भारत सबसे ऊपर की तरफ है, और यहां तक कि 2030 तक इसे 50% तक कम करने के लिए, मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा के लिए ‘5E’ रणनीति बनाई है.” ‘5E’ से मतलब है एजुकेशन, इंजीनियरिंग (वाहनों के लिए), इफोर्समेंट, और इमरजेंसी केयर। इसमें इंजीनियरिंग के चलते सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की योजना बनायीं जा रही है।

 

E-DAR प्रोजेक्ट की शुरुवात :- 

आने वाले एक-दो महीनों में, देशभर में सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग, मैनेजमेंट, और एनालिसिस के लिए एक ‘इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट’ (e-DAR) प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। दिल्ली में चल रहे ‘ग्लोबल रोड सेफ्टी इनिशिएटिव’ में 27 देशों के लगभग 130 सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ इक्कठा हुए हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं और उनमे होने वाली मौतों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment