Indian Railways : IRCTC एवं DMRC द्वारा वन इंडिया वन टिकट स्कीम लॉन्च किया गया है। इस स्कीम के तहत IRCTC एवं DMRC मिलकर रेलवे यात्रियों और मेट्रो यात्रियों का यात्रा सरल एवं सुखद बनाने की कोशिश करेंगे और एक दूसरे की मदद करेंगे। यही वजह है कि आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने एक समझौते पर सिग्नेचर किए है।
देखा जाए तो इस स्कीम के तहत IRCTC के पोर्टल पर हीं DMRC से संबंधित सर्विस टिकट के लिए भी क्यूआर कोड सिस्टम चालू किया जाएगा। इस स्कीम के आ जाने से यात्रियों की यात्रा और भी सरल हो जाएगा। हालांकि, जो भी यात्री इस पार्टनरशिप के तहत रेलवे टिकट, हवाई टिकट, बस टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक करते थे तो वह अब DMRC क्युआर कोड के आधार पर भी बुक करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
टिकट के लिए लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा :-
जानकारी के मुताबिक DMRC टिकट इंडियन रेलवे के एडवांस टिकट अवधि के आधार पर रिजर्वेशन किया जा सकता है। यात्रि इन सभी सर्विस को इक्कठा करके एक हीं बार में अपनी यात्रा का योजना तैयार कर सकते हैं। हालांकि, टिकट डीएमआरसी के क्यूआर कोड के आधार पर हीं तैयार किया जाएगा और IRCTC द्वारा इलेक्ट्रिक पर्ची पर बिल काटा जाएगा।
ये भी पढ़े :- रेलवे में यात्रा के दौरान इन मरीजों को मिलती है भारी छूट ! यहां देखिए बीमारी की पूरी लिस्ट..
इसके लिए यात्रियों को सिर्फ 5 रूपये का प्लेटफॉर्म शुल्क जमा करना होगा। देखा जाए तो इस स्कीम के बाद यात्रियों को टिकट कटवाने के लिए काफी बड़ी और लंबी कतारों में लाइन लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा वे अपनी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरा कर पाएंगे।
यात्रियों को समय की भी काफी बचत होगी। इसके अलावा IRCTC के अध्यक्ष सीमा कुमार ने यह जानकारी दिया है की वन इंडिया वन टिकट दिल्ली क्षेत्र के यात्रियों के लिए टिकट प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ यात्रा भी आसान तरीके से हो जाएगा।
Send me details on my email so I can check in free time and forwards to others also Thanks.
Sir please.
Act.apprentship ko bhi dhyan dijiye
Ap hi kuch kar sakate hai