जैसे कि हम सभी जानते हैं कि चुनाव का समय नजदीक आ रहा है और सरकार की ओर से बड़ी-बड़ी घोषणाएं लगातार की जा रही है वही एक बार फिर से सरकार ने भारत की लोकप्रिय बचत योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के ब्याज दरों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की सरकार ने पीपीएफ को पहली बार वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा वर्ष 1968 में जनता के लिए पेश किया गया था , और तब से यह योजना आम लोगों के लिए शक्तिशाली उपकरण बनकर उभरा हैं। तो चलिए आखिर जानते हैं कि सरकार ने 1 अप्रैल से 3 महीने की तिमाही पर पीपीएफ ब्याज दरों पर क्या ऐलान किया है :-
PPF ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं :-
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि पीपीएफ ईईई के अंतर्गत आता है और इसमें 1.5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर धारा 80c के तहत आयकर लाभ ले सकता है , PPF लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि भारत सरकार इसमें निवेश की गारंटी देता है, वही PPF की ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार की ओर से सुनिश्चित की जाती है वही 1 अप्रैल से नई ब्याज दर सुनिश्चित की गई है और ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए 7.1% सुनिश्चित किया गया है।
कम निवेश में अधिक कमाना आसान :-
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि कम निवेश में अधिक कामना काफी मुश्किल या फिर संभव है परंतु आप सभी को बता दे की पीपीएफ चक्रवृद्धि की शक्ति से यह काम भी कर सकता है इसमें यह प्रबलता है जिससे निवेशक कम निवेश में भी अधिक कमाने में प्रबल हो सकते हैं ।