पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट| Police Verification Application In Hindi| Police Verification Form PDF|police verification form online|police verification form download 2024
Police Verification Form PDF 2024 : हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपको बतायेगे की पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे जाते है और कैसे बनता है और आप भी यदि पुलिस वेरिफिकेशन किसी काम से बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आपने नजदीकी ईमित्र कीओस्क पर जाकर किया जा सकता है।
या आप स्थानीय पुलिस स्टेशन या SP ऑफिस में जाकर पुलिस वेरिफिकेशन का फॉर्म भरवा सकते है। लेकिन आजकल पुलिस वेरिफिकेशन के सारे फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाते है। जो आप किसी भी ईमित्र कीओस्क पर निर्धारित शुल्क देकर अपना आवेदन कर सकते है।
Police Verification 2024 क्या है?
Police Verification एक सरकारी दस्तावेज है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत हमे तब पडती है| जब हम किसी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी की चाह रखते है | क्योंकि कभी कभी हमे किसी लिमिटड कंपनी में एंट्री पाने के लिए Police Verification देना पड़ता है।
कुछ कंपनिया Police Verification के बिना गेट पास नही बनाती है | इसके साथ ही पासपोर्ट बनवाने में भी पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत होती है | Police Verification से आपके चरित्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | साथ ही यह भी पता चलता है | की कहीं आप अपराधिक गतिविधियों में लिप्त तो नहीं हैं ।
Police Verification Form Pdf / पुलिस वेरिफिकेशन कैसे होता है?
पुलिस वेरिफिकेशन दो तरीके से होता है पहला तो ऑनलाइन जो आप किसी E-Mirta से या फिर खुद से कर सकते है और दूसरा ऑफलाइन होता है जिसको आप पुलिस स्टेशन जाकर एक फॉर्म भरकर इस प्रकिर्या को पूरा कर सकते है।
दोस्तों हम आपको ये बता दे पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का प्रमाण होता है कि आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है| और आपका आपकी कॉलोनी में आपके एरिया में आपका लोगो से केसा व्यव्हार है अगर पूरी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका चरित्र प्रमाण होता है।
ये भी पढ़े :-
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 क्या है?
- लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है और लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें।
- प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2024
Police Verification की जरूरत क्यों होती है?
अगर आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट संस्था में नौकरी करना चाहते है | तो वह आपसे Police Verification का सर्टिफिकेट मांगते है | जिससे पता चलता है | कि आपके खिलाफ अपराधिक गतिविधियों का पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड है , नही है | इसलिए Police Verification की जरूरत पडती है।
यदि आप ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भरतें हैं तो आपको पुलिस द्वारा सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसमे आपके चरित्र के बारे में ये लिखा होता है।कि क्या आपका चरित्र कैसा है। और अब तक पुलिस में आपके खिलाफ कोई अपराधिक रिकॉर्ड है।या नही, नीचे हम आपको बताएँगे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट कहाँ कहाँ पर काम आता है। और इसे ऑनलाइन कैसे भरे।
पहले जहाँ पासपोर्ट बनवाने, आवास, पेंशन, नौकरी या फिर कोई और सरकारी सुविधा लेने या फिर इनकम, जाति आदि के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते है । इसी तरह पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए भी पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते है।
लेकिन अब लगभग सभी सुविधाएँ ऑनलाइन ही मिल रहीं हैं | पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकतें हैं | हालाँकि अभी सभी राज्यों में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए जिन राज्यों में Police Verification ऑनलाइन होता है | उन्हें पुलिस स्टेशन जाने की कोई जरूरत नही होती है । बहुत जल्द ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की प्रक्रिया देश के सभी राज्यों में कर दी जाएगी।
पुलिस वेरिफिकेशन में क्या लिखा होता है?
जब हमको ये सर्टिफिकेट मिल जाता है तो उसमे आपके बारे में लिखा होता है आपका नाम आपका घर का पता और यह भी लिखा होता है कि आपका पुलिस में कोई गलत रिकोर्ड तो नही है और इसके साथ ही ये भी लिखा होता है कि यह सर्टिफिकेट कहा कहा पर काम आता है। इसकी पूरी जानकारी उसमे दी हुई होती है।
पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन भरने कि सुविधा लगभग सभी राज्यों में शुरू कर दी गयी है आप इसको अपने घर से या फिर किसी E-Mirta से ऑनलाइन भरवा सकते है और जहा पर ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कि सुविधा नही है वो लोग पुलिस स्टेशन में जाकर apply करा सकते है और वह से ही सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।
Documents Required for getting Police Verification Form in India
- पासपोर्ट
- एप्लीकेशन रिसीप्ट
- एड्रेस प्रूफ ( इलेक्ट्रिसिटी बिल , टेलीफोन बिल , वाटर बिल,आधार कार्ड, वोटर id ,Rent Agreement)
Police verification form 2024 ऑनलाइन केसे भरे?
यदि आप पुलिस Verification form को अपने आप खुद से ही भरना चाहते है तो आपको form भरने के लिए इसकी सरकारी website पर जाना होगा ।
- फिर उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन form खुल जायेगा।
- इस एप्लीकेशन में पूछी गयी सारी जानकारी को अच्छे से और सही से भरकर एक बार फिर check कर ले।
- उसके बाद submit बटन पर click करे और अपना form submit करे ।
- इस तरह से आप अपना पुलिस वेरिफिकेशन form को खुद भर सकते है वो भी ऑनलाइन Police verification download कर सकते है।
Police Verification Offline Form कैसे भरे?
उपर आपने Police Verification ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में पढ़ा होगा | अधिकतर राज्यों में अभी भी ऑफलाइन पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाता है । इसलिए अगर आपके राज्य में पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन नही होता है ।तो आप पुलिस स्टेशन जाकर ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है ।
इसलिए आपको अपने राज्य के पुलिस स्टेशन जाकर वेरिफिकेशन फॉर्म भरना होगा | इसके लिए Police Verification की फीस 200 और केंद्र सरकार के पोस्ट आर्डर 300 के साथ ऑफिस में जमा करवाना होता है । पोस्ट ऑर्डर आपको किसी भी ऑफिस से मिल जायेगा।
Police Verification Form PDF Download 2024 :-
अगर आप अभी police verification form pdf डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे दिए गए Downloading Link पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो ।
तो दोस्तों आशा करते है | कि आपको हमारे द्वारा दी गयी Police Verification Form 2024 की जानकारी जरुर पसंद आई होगी | और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें | साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें । हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें । धन्यवाद ।
1 thought on “पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट कैसे भरे ? | Police Verification Form Pdf Download 2024 [NEW]”