प्राइवेट सेक्टर के जाने-माने बैंक पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को संशोधित कर दिया है , वहीं ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दर में कुछ कटौती की है वहीं पंजाब नेशनल बैंक की बात की जाए तो बैंक में भी अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दर में कुछ इजाफा किया है ।
ICICI Bank MCLR Rate:
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ICICI बैंक के द्वारा जारी की गई नई MCLR दर 1 जून से सभी ग्राहकों के लिए प्रभावी मानी जाएगी , वही ICICI बैंक ने अपनी MCLR दर को 8.50 फीसदी से घटा कर 8.35 कर दिया है , बैंक की ओर से 1 महीने से लेकर 1 वर्ष 5 बीपीएससी बढ़ा कर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी सुनिश्चित कर दिया गया है इसका मतलब यह है कि अब आप को बैंक से कम ब्याज में लोन नहीं मिलेगा ।
ये भी पढ़े :-
- यह बैंक दे रहा है 10% से अधिक Interest Rate, महिलाओं और बुजुर्गों को होगा अधिक लाभ, जल्द करवाएं यहां FD
- SBI ने सीनियर सिटीजन को ज्यादा लाभ 💸💸देने के लिए शुरू की नयी बचत योजना, यहां देखिये पूरी जानकारी
- इस BANK ने ब्याज दर में किए बदलाव, FD पर मिलेगा 9.11% Interest Rate💸💸, यहां जानिए ब्याज की नई दरें
- शुरू करें अपना बिजनेस,🥳 सरकार दे रही है बिना गारंटी 10 लाख का लोन💸💸 , 41 करोड़ लोगों को मिल चुका है इसका लाभ
Punjab National Bank MCLR Rate :
मुख्य रूप से आप सभी को बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के जाने-माने बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने एमसीएलआर रेट में टेन्योर के लिए इजाफ किया है, वहीं पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी की गई नई दरें 1 जून से प्रभावी मानी जाएंगी, वही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फ़ीसदी कर दिया गया है , वही बैंक की ओर से 1 महीने से 3 महीने एवं छह महीने को लेकर क्रमश इस प्रकार बढ़ाई गई है – 8.20 फीसदी, 8.30 फीसदी और 8.50 वही 1 साल का MCLR Rate 8.60 सुनिश्चित किया गया है और 3 वर्षों के लिए यह रेट 8.80 निर्धारित किया गया है ।
आपकी EMI पर पड़ सकता है असर:
वहीं अगर आपने पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन ले रखा है तो आपको अधिक EMI देनी होगी वहीं अगर इस दौरान आपने ICICI बैंक से किसी प्रकार का लोन लिया है तो आपको EMI में कुछ कटौती देखने को मिलेगी ।