PAN CARD CORRECTION | PAN CARD CORRECTION FORM |HOW TO FILL PAN CARD CORRECTION FORM |PAN CARD FORM PDF | पेन कार्ड में नाम कैसे बदले | पेन कार्ड में जन्म दिनांक कैसे बदले
Pan card correction form pdf 2024: दोस्तो इस लेख मे हम आपको बताने वाले है कि पेन कार्ड मे नाम, जन्म दिनांक, या अन्य कोई डाटा कैसे आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन अपडेट या सुधार कर सकते है । इस आर्टिकल में हम सबसे पहले बात करते है कि किस वेबसाइट पे जा कर ये अपडेट करने है जो कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी गई है ।
पेन कार्ड एक महत्वपुर्ण दस्तावेज है जो आयकर भरने के अलावा पहचान पत्र के रूप मे भी महत्व रखता है यदि आपके पेन कार्ड में कोई गलती रह गई है तो वो आने वाले समय मे आपको काफी समस्याओ का सामना करना पडेगा, तो दोस्तो जल्द से जल्द अपने पेन कार्ड को सुधार करे। Pan card correction form 2024 कैसे करे और pan card correction form pdf 2024 कहा से प्राप्त करे इसकी सारी जानकारी आपको निचे आर्टिकल में मिल जाएगी ।
पेन कार्ड मे सुधार कैसे करे। HOW TO FILL PAN CARD CORRECTION FORM 2024
आपके पेन कार्ड मे सुधार के लिए आपको निम्न बिन्दुओ को ध्यान मे रखते हुए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है वो इस प्रकार है।
- सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई वेबसाइट पर जाय, जैसे ही आप इस लिंक मे क्लिक करेंगें तो आपके सामने निम्न स्क्रीन ओपन होगी
- दर्शाये गये पेज पर ’Apply Online ’ मे एप्लीकेशन टाइप मे क्लिक करेंगे तो नीचे दर्शाये गये पेज अनुसार ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको ’पेन कार्ड करेक्शन ’ को चुनना है।
- अगले काॅलम ’केटेगरी ’ मे आप अगर व्यक्तिगत आवेदन कर रहे है तो ’इन्डीविजुअल’ पर सेलेक्ट करे ।
- इसके बाद आपसे आवेदक का विवरण पुछा गया है जो कि आप चाहते है के अनुसार भरे ।
हम आपको दो तीन उदाहरण देते है उदाहरण के लिए आपका नाम अगर – महेन्द्र सिंह राणावत है तो
- उदाहरण के लिए आपका नाम अगर – मंयक सोनी है तो
- उदाहरण के लिए आपका अगर – शिवराज है तो
- अगले काॅलम मे जन्म दिनांक, ईमेल आइडी , मोबाइल नंबर विवरण अनुसार भरे ।
- नागकिता के लिए सत्यापन ’हाॅ’ मे देवे और अपना पेन कार्ड नम्बर भरे ।
- आगे के प्रोसेस के लिए दी गई जानकारी का सत्यापन देवे और ’केपसा’ भर के सबमिट बटन पे क्लिक करे ।
- उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक ’टेम्परेरी टोकन नम्बर’ प्राप्त होगा।
- जब आपको टोकन नम्बर प्राप्त हो जाये तो इस लिंक पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने वही पेज ओपन होगा जो प्रोसेस के शुरूआत मे हुआ था पर इस बार आपको ’रजिस्ट्रेशन युजर ’ पर क्लिक करना है उसपे जैसे ही क्लिक करोंगें आपको नीचे दर्शया गया पेज दिखेगा ।
- इसमे आपको टोकन नम्बर, ईमेल आईडी और जन्म दिनांक फिर ’केपसा’ भर के सबमिट करे।
- नीचे दिखाये अनुसार नया पेज ओपन होगा जिसमे तीन विकल्प दिखाई देंगें
1. ई-केवाइसी और ई-साइन के माध्यम से डिजिटल रूप से जमा करें–
इस मोड मे कोई दस्तावेज या हस्ताक्षर या किसी अन्य डेटा को अपडेट या फिजिकली दस्तावेज एन एच डी एल को भेजने कि कोई आवष्यकता नही है।
2.ई-साइन के माध्यम से स्कैन कि गई फोटो सबमिट करे –
इस मोड मे दस्तावेजो एवं हस्ताक्षरो को स्केन कि को ऑनलाइन अपडेट किया जाता है |
3. फिजिकल रूप से दस्तावेज जमा करें-
इस मोड मे दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, जन्म प्रमाण आदि को भौतिक रूप से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर प्रिन्ट के साथ एन एच डी एल भेजी जानी होती है
- फिजिकल पेन कार्ड के लिए ’यस’ करना ना भुले ।
- आपको जो मोड सुगम लगे वो स्लेक्ट कर के आगे बढे।
- अगले काॅलम मे आपको आपका आधारकार्ड नम्बर भरना है और अगर आप चाहते है कि आपका पेन का वाला फोटो ही पेन कार्ड पे चस्पा हो तो सम्बधित काॅलम मे ’यस’ सेलेक्ट करे जैसे कि निचे दी हुई इमेज मे दिख रहा है
- फिर उसके बाद आपको जो नाम आपको आपके पेन कार्ड पर आप अपना प्रिन्ट करवाना चाहते है वो भरना है
- अगले काॅलम आप द्वारा पहले भरी हुई सभी विवरण दिखेगा |
जैसे – अन्तिम नाम , मध्यम नाम, पहला नाम, जन्म दिनांक , ईमेल आईडी , मोबाइल नम्बर, पिता का नाम/ माता का नाम , पता आदि
- विषेष ध्यान आपको यहाॅ ये रखना है कि जिस भी काॅलम मे आप परिवर्तन कारना चाहते है उस काॅलम के पहले के छोटा बाॅक्स होगा उस पर क्लिक करे
- अगले काॅलम मे आपको ये पुछा जायेगा कि आप अपने पेन कार्ड पर पिता या माता मे से किसका नाम प्रिन्ट करवाना चाहते हो तो आप सेलेक्ट करे । जैसे कि इस इमेज मे दिखाया गया है
- अगर माता या पिता के नाम मे परिवर्तन करना चाहते हो तो काॅलम ’डिटेल आॅफ पेरेन्टस ’ पर क्लिक करे
- फिर अगले पेज पर जाने के लिए ’नेक्ट’ पर क्लिक करे ।
- पते मे आप कोई परिर्वतन नही कर सकते वो आधार कार्ड के पकडेगा
- अगले काॅलम मे आप फोन नम्बर और ईमेल देखेंगे अगर परिवर्तन करना है तो ’बाक्स ’ पे क्लिक करे। दुसरा कोई परिवर्तन नही करना है और अगले पेज पर जाना है
- इस पेज पर देखेंगे कि आधार कार्ड पहचान , निवास , और जन्म दिनांक के लिए स्वंय ही आ गया है और पेन कार्ड के लिए आपको पेन सेलेक्ट करना है , और आगे सत्यापन के लिए पुछा गया विवरण भरे और ’एनक्लोज ’ मे आपने जितने दस्तावेज दिए है उनकी संख्या भरे फिर जगह और दिनांक भरे और सबमिट करे ।
- फिर आपके सामने पिछला पेज वापस आयेगा जहाॅ आपने आधार कार्ड के अन्तिम चार अंक भरे थे और अब वह पहले आठ अंक पुछेगा वो भर के पेज के अन्त मे आये और ’प्रोसेस बटन पर क्लिक करेंगे तो नया पेज आॅपन होगा
- इसमे आपको भुगतान के बारे मे पुछेगा। आप जिस भी तरिके से भुगतान करना चाहते है वो सेलेक्ट करे ।
- जैसे ही आप भुगतान कि प्रक्रिया पुरी करेंगे तो आपके सामने नया पेज Open होगा ।
- कन्टिनुज पे क्लिक कर आगे बढंेगे तो नया पेज आॅपन होगा जो आधार कार्ड के सत्यापन से सबंध्ंिात है ।
- फिर पेज के नीचले भाग मे आना है वहाॅ आपको इस प्रकार कि दिखेगा जिसमे ’षर्ताे’ पर क्लिक कर ’आॅथेटिक पर क्लिक करेेगे जैसा कि –
- उसके बाद एक नया पेज Option होगा जो कि E-Kyc सत्यापन के लिए है
- जैसे हि आप ’कन्टिनीयुज’ बटन पे क्लिक करेंगे तो आपके पेन कार्ड के रजिस्टर मोबाइल मे एक ओटिपी आयेगा जो इस पेज पे भरे आॅर सबमिट करे
- अगले पेज मे आधार सत्यापन के बारे मे है
- जैसे हि आप ’रिक्वेस्ट ओटिपी’ पे क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल मे एक ओटिपी आयेगा जो इस पेज पे भरे आॅर सबमिट करे।
- जैसे ही ओ टि पी सबमिट करेंगे तो आपका प्रोसेस How to fill pan card correction form in hindi पुरा हो जाएगा
दोस्तों ऊपर के आर्टिकल में हमने पेन कार्ड मे सुधार/अपडेट करने का पूरा प्रोसेस बता दिया है अगर आप भी अपने पेन कार्ड मे सुधार करना चाहते तो तो ऊपर दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करके कर सकते हो ।
Pan Card correction form pdf 2024 download :-
हेलो दोस्तों अगर आप ऑफलाइन पैनकार्ड में करेक्शन करना चाहते हो तो आपको हम इस आर्टिकल में Pan Card correction form pdf फाइल भी दे रहे है जिसे आप आसानी से fill करके पैनकार्ड डिपार्टमेंट में जमा करवा कर Pan Card में correction करवा सकते हो।
Pan Card correction form pdf Download करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो ।
Pan Card correction form pdf |
Click here |
निष्कर्ष : –
आज के पोस्ट में हमने आपको How to fill pan card correction form in hindi में और Pan card correction form Pdf 2024 कैसे डाउनलोड करे के बारे में जानकारी दी है अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट करे ।
1 thought on “How To Fill Pan Card Correction Form In Hindi | Pan Card Correction Form Pdf 2024”