lpg gas Cylinder Price : देशभर में लगातार LPG की बढ़ती कीमतों को लेकर अब आम आदमी से लेकर हर एक व्यक्ति को राहत मिलने की उम्मीद है , क्योंकि खबरों के अनुसार ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि आगामी महीने यानी कि 1 जून को सरकार की ओर से गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जाएगी ।
वही आपको बता दें कि 1 मई 2023 को सरकार ने कमर्शियल गैस में 172 रुपए की कटौती की थी , और इस कटौती के बाद कमर्शियल गैस इस्तेमाल करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली थी। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार के द्वारा रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जाएगी, वहीं लंबे समय के बाद नागरिकों को यह राहत मिलेगी ।
LPG की चल रही कीमत :-
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है , वहीं भारत में इन दिनों अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग रसोई गैस के दाम देखने को मिल रहे हैं :-
- दिल्ली LPG Rate – 1103 रुपए
- मुंबई LPG Rate – – 1102.50रुपए
- कोलकाता LPG Rate – 1129 रुपए
- चेन्नई LPG Rate –1180.50रुपए
ये भी पढ़े :-
- BSNL नेटवर्क जल्द ही करेगा सभी नेटवर्क की छुट्टी, जल्द ही देखने को मिलेगा BSNL 5G
- मिल गई बड़ी छूट😱, इस कैटेगरी के लोगों को नहीं करना पड़ेगा Pan- Aadhar Link🔗, यहां देखें पूरी लिस्ट
- किसानों के लिए बड़ी खबर🌾, किसान सम्मान निधि योजना से 14 लाख लोग हो सकते हैं वंचित😱, जानिए संपूर्ण जानकारी
- इनकम टैक्स ने जारी की ITR भरने की डेडलाइन, ITR फाइल करने में एक दिन की देरी भी पड़ेगी आपको भारी, लगेगा 5000 रूपये का जुर्माना
LPG की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव :-
हाल ही में रसोई गैस की कीमतों में लगातार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं और सबसे अधिक प्रभाव कमर्शियल गैस पर पड़ा है , वहीं दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस के दामों में 91.50 रुपए की कमी आई है परंतु फिर भी घरेलू इस्तेमाल करने वाले गैस सिलेंडर में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी गई है ।
प्रत्येक महीने की 1 तारीख को किया जाता है कीमत में बदलाव:-
महत्वपूर्ण जानकारी के तौर पर आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम तय करती वहीं वर्ष 2023 में मई के महीने में कमर्शियल गैस की कीमतों में काफी इजाफा किया गया था उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले आगामी महीने जून में रसोई गैस की कीमतों में इजाफा देखने को मिले ।