LIC Jeevan Kiran Policy : देश की जानी-मानी इंश्योरेंस कंपनी LIC हमेशा अपनी धमाकेदार पॉलिसी लॉन्च करती रहती है इन पॉलिसी को अपना कर लोगों को अधिक फायदा होता है वही एक बार फिर से LIC ने अपनी नई धमाकेदार “जीवन किरण” पॉलिसी की घोषणा कर दी है। चलिए अब आपको इस ” जीवन किरण ” पॉलिसी संबंधित कुछ जरूरी जानकारी बताते हैं ।
LIC जीवन किरण पॉलिसी :-
महत्वपूर्ण तौर पर आप सभी को बता दें कि एलआईसी की ओर से पिछले महीने जुलाई में जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लांच किया गया था, जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत रूप से बचत योजना है ।
जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको मैच्योरिटी पर कुल प्रीमियम पैसे का भुगतान किया जाता है । साथ ही साथ लिक जीवन किरण पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी की समय सीमा के अंतर्गत पॉलिसी धारकों की मृत्यु पर एकल प्रीमियम भुगतान किया जाता है ।
Dealth Claim पर कितना रकम मिलेगी ?
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि यह पॉलिसी आत्महत्या को छोड़कर आश्रमिक मृत्यु के साथ हर प्रकार की मृत्यु को कवर कर सकती है इसमें पॉलिसी धारकों की मृत्यु पर एकल प्रीमियम भुगतान किया जाता है ।
आपको बता दे की मृत्यु भुगतान नीति के तहत आपको बता दे की मृत्यु की तारीख से पहले जमा किए गए भुगतान पर 7 गुना यानी कि 105% या मूल बीमा अमाउंट का भुगतान परिजनों को किया जाता है । वहीं एकल प्रीमियम भुगतान के तहत 125% मूल बीमा अमाउंट परिजनों को दिया जाता है ।
ये भी पढ़े :-
- इस बैंक में FD करने पर मिलेगा धमाकेदार ब्याज💸💸, सीनियर सिटीजंस को मिल रहा 9.1😱 फीसदी ब्याज
- LIC की ये पालिसी बना देगी आपको मालामाल, मात्र 253/-😳 की सेविंग पर मिलेंगे 54 लाख💸💸💸 रूपये, आज ही करें निवेश
- SBI की Amrit Kalash Fd Scheme पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज💸💸, 15 अगस्त लास्ट डेट से पहले करवा ले निवेश
LIC जीवन किरण पॉलिसी की शर्तें :-
महत्वपूर्ण तौर पर आप सभी को बता दे की एलआईसी जीवन किरण बीमा पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम मूल बीमा राशि 15,00,000 रुपये सुनिश्चित किए गए हैं वही अधिकतम मूल बीमा राशि की कोई सीमा सुनिश्चित नहीं की गई है , जीवन किरण बीमा पॉलिसी के लिए न्यूनतम टेन्योर10 वर्ष से लेकर अधिकतम टेन्योर 40 वर्ष सुनिश्चित किया गया है , साथ ही साथ आपको बता दें कि जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस हाउसवाइफ और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए पत्र नहीं है।