Water Metro: PM मोदी कल करेंगे देश की पहली वॉटर मेट्रो का उद्घाटन,अब पानी पर भी दौड़ेगी मेट्रो जानिए क्या होगा खासियत और कितना होगा किराया।

Kochi water metro: माननीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी देश को पहला वाटर मेट्रो की सौगात देने वाले हैं इस मेट्रो की शुरुआत कोच्चि में होने वाली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (25 अप्रैल)को हरी झंडी दिखाकर वाटर मेट्रो की शुरुआत करेंगे यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों  को जोड़ेगा और साथ में अधिकारियों ने मेट्रो सिस्टम के विभिन्न रूप के अंतर को विस्तृत किया है और बहुत ही कम समय में इस मेट्रो के माध्यम से आप लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं।

 

अब पानी पर भी दौड़ेगी मेट्रो

अब तक आपने जमीन पर और पुल पर मेट्रो को चलते हुए देखा होगा लेकिन अब आप देखेंगे पानी में भी मेट्रो को चलते हुए देश में जल्द ही पानी के ऊपर मेट्रो चलने वाली है केरल के कोच्चि जिले में देश की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर  लोकार्पण करेंगे पीनारायी विजयन जो कि केरल के मुख्यमंत्री है इसे ड्रीम प्रोजेक्ट कहां है और साथ में यह भी कहा है  जल परिवहन एरिया में एक बड़ी क्रांति लाएगा कोची मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि 15 मार्गों पर जाएगा और 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगा यह मेट्रो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आखिर वाटर मेट्रो क्या है इसे हम सफर कैसे कर सकते हैं कौन-कौन सफर कर सकता है आइए इसके बारे में कुछ जानते हैं :-

यह आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी अधिकारियों का मानना  है खासतौर  आने जाने में आसानी होगी और परिवहन को बड़ी मदद मिलेगी हाइब्रिड बोर्ड्स का इस्तेमाल किया जाएगा और यह सब एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और साथ ही में इको फ्रेंडली भी होगी जिसे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा और यह मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित और इसके साथ-साथ दिव्यांगों के लिए सुविधा का भी खास ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़े :-

 

Water Metro और कोच्चि मेट्रो में होंगे एक ही कार्ड का इस्तेमाल 

कोची मेट्रो वॉटर मेट्रो में आप एक ही कार्ड के जरिए सफर कर सकेंगे और साथ में आप डिजिटल तरीके से भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं साथ ही वाटर मेट्रो में सप्ताहिक मासिक और 3 महीने के पास की भी व्यवस्था की गई है और साथ में वाटर मेट्रो में डिस्काउंट पास की भी सुविधा उपलब्ध है सप्ताहिक पास ₹180 का है इससे आप 12 बार यात्रा कर सकते हैं।

Image source – https://www.abplive.com/

Leave a Comment