एक बार फिर से मदर डेयरी ने अपने अंदर धारा ब्रांड के तहत अपने खाद्य तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य ₹10 घटा दिया है , जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट लाने के लिए यह कदम उठाया गया है , वहीं नई मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू की गई है ।
जल्द लागू होगी नई MRP :-
मुख्य रूप से उम्मीद जताई जा रही है कि धारा तेल की एमआरपी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी । वहीं खाद्य मंत्रालय (एसईए) की ओर से यह जानकारी पेश की गई है कि खाना पकाने वाले तेल के दामों में जल्द कटौती की जाए ।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की बात की जाए तो दुग्ध उत्पादों की प्रमुख सप्लायर मदर डेयरी की धारा ब्रांड के तहत तेल बिक्री की कटौती है, वही खबरों से पता चला है कि यह कटौती वैश्विक तेल के गिरावट में आने वाली कटौती के कारण की गई है।
ये भी पढ़े :-
- सरसों तेल से अब आम आदमी को राहत, Dhara kachi Ghani ने जारी किया नया MRP, जल्द जानिए बाजार का नया भाव
- सरकार की तरफ से जनता को रहत, तेल पर Tax 💸💸को किया गया जीरो, सरसों और कच्चे सोयाबीन तेल में आयी भारी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में कटौती :-
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर देखा जाए तो खाद्य तेल के दामों में काफी कटौती आई है , वही धारा तेल के एमआरपी पर ₹10 की कटौती की गई है , यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम को देखते हुए उठाए गए हैं वहीं तिलहन और सरसों जैसी फसलों में सुधार की उपलब्धता आई है ।
DHAI KACCHI GHANI NEW MRP – 158 rs
जानकारी के लिए आप सभी को बता देगी तेल के दामों में कटौती के बाद वेजिटेबल ऑयल का दाम ₹200 कर दिया गया है , वहीं इसी प्रकार कच्ची घानी तेल की कीमत ₹158 सुनिश्चित की गई है, इसके साथ ही साथ धारा का रिफाइंड सूरजमुखी तेल ₹150 लीटर की गई है , और नारियल तेल के दाम ₹230 सुनिश्चित किए गए हैं ।