Reliance jio भारत में एक और धमाकेदार लॉन्च करने वाला है ,जी हां! आपने सही सुना हम बात कर रहे हैं रिलायंस जिओ के नये लांच होने वाले JioBook Laptop के बारे में , आपको बता दें कि Amazon की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक टीजर लॉन्च हुआ है , और इस टीजर में JioBook Laptop के बारे में बताया गया है और अनुमान के अनुसार यह लैपटॉप 31 जुलाई को लांच होगा ।
JioBook Laptop Trailer Release:-
AMAZON की ओर से JioBook Laptop का टीजर लॉन्च कर दिया गया है , और इसमें लैपटॉप की डिजाइन को भी दिखाया गया है , यह लैपटॉप बीते वर्ष अक्टूबर में लांच एक लैपटॉप की तरह देखने में लगता है , वही आपको बता दें कि कांटेक्ट साइज में आने वाला यह लैपटॉप ब्लू कलर में आता है , टीजर के अनुसार बताया गया है कि रिलायंस जिओ की ओर से लांच किए जाने वाला JioBook Laptop प्रोडक्टिविटी इंटरटेनमेंट और प्ले गेम के डिजाइन के अनुसार इसे तैयार किया गया है ।
JioBook Laptop features :-
अगर हम रिलायंस जिओ की ओर से लांच किए जाने वाले JioBook Laptop के फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप पिछले वर्ष वर्ष 2022 में एक बार लांच किया जा चुका है इस बार कुछ नए फीचर्स को ऐड किया गया है इस बार लांच हो रहे लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 665 process , Adreno 610 GPU एवं 2GB RAM और 32GB eMMC स्टोरेज देखने को मिलती है , और नए फीचर्स पर भी अधिक काम किया गया है , वही आपको बता दें कि लांच होने वाला JioBook Laptop jioOS पर काम करता है ।
ये भी पढ़े :-
- Reliance Jio का बड़ा धमाका, मात्र ₹999 में ले आइए Jio का 4G फ़ोन, Unlimited calling के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
- रॉकेट से भी फास्ट 5G इंटरनेट देने वाला है JIO, कंपनी ने कि बड़ी तैयारी, जल्द ही लांच हो सकता है Jio Air Fiber Service
- Jio यूजर के लिए बुरी खबर! अब से फ्री नहीं मिलेगी Jio की ये सर्विस😥, जल्द ही देने पड़ सकते हैं पैसे
JioBook Laptop में मिलेगी 4G कनेक्टिविटी :-
JIO के अपकमिंग लांच होने वाले JioBook Laptop मैं लोगों को 4G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, इसके साथ ही साथ इस लैपटॉप में octacore process का इस्तेमाल कर सकेंगे और लैपटॉप HD video quality को सपोर्ट करेगा , साथ ही साथ आप इसमें अलग-अलग सॉफ्टवेयर को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे , लैपटॉप के बारे में कई जानकारियों से पर्दा उठना बाकी है जो कि 31 जुलाई को ही पता चल पाएगा ।