जैसे की हम सभी जानते हैं कि हाल ही में सभी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में उतार-चढ़ाव कर रहे हैं कई बैंकों ने अपनी ब्याज दर को बढ़ाया है और कई बैंकों ने अपने ब्याज दर में कुछ कटौती भी की है इसमें ना केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट बैंक भी शामिल है , वही हाल में जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी की खबरें सामने आ रही है ।
Jana Small Finance Bank Fix deposit 2023
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि प्राइवेट सेक्टर के Jana Small Finance Bank की और से फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में कुछ बदलाव किए गए हैं , जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से फिक्स डिपॉजिट की दरों में कुछ बढ़ोतरी कर दी गई है , वही जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों के साथ-साथ सीनियर सिटीजंस को अधिक फायदा देगा , बैंक द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिस के अनुसार नई दरें 30 मई से लागू मानी जाएंगी ।
ये भी पढ़े :-
- यह बैंक दे रहा है 10% से अधिक Interest Rate, महिलाओं और बुजुर्गों को होगा अधिक लाभ, जल्द करवाएं यहां FD
- Income Tax Refund को लेकर नया नियम जारी🤔, मात्र 16 दिनों में मिलेगा आपका रिफंड💸💸, देखे पूरी जानकारी
- ट्रेन की टिकट बुकिंग के समय इंश्योरेंस लेना मत भूलें, 35 पैसे में मिलता है 10 लाख 💸💸तक मुआवजा,
- SBI Saral Pension Plan : SBI ने सीनियर सिटीजन को ज्यादा लाभ 💸💸देने के लिए शुरू की नयी बचत योजना,
अलग-अलग टेन्योर पर इतना मिलेगा ब्याज :-
- मुख्य रूप से आप सभी को बता दे कि 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर सामान्य ग्राहकों को 3.75 % और सीनियर सिटीजन सिटीजन को 6.00% ब्याज दर मिलेगा ।
- वही 366 दिन से लेकर 2 साल की फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 8.50% और सीनियर सिटीजंस को 9% ब्याज दर दी जाएगी ।
- वही बैंक की ओर से 7 से 14 दिन में परिपक्व होने वाले फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज 3.75% दिया जाएगा ।
- 15 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 4.25% ब्याज दर दिया जाएगा ।
- जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 61 से 90 दिनों मैं परिपक्व होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 5.00% ब्याज मिलेगा ।
- 91 से लेकर 180 दिनों की अवधि पर 5.00% ब्याज दिया जाएगा ।
- जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 181 दिनों से 364 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर आपको 7.00% का ब्याज दर मिलेगा ।
- 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर आपको 7.25% ब्याज मिलेगा ।
- इसके साथ ही साथ 366 दिन से 2 वर्ष में परिपक्व होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर आपको 8.50% का ब्याज दिया जाएगा ।