Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों का सीजन हो या फिर त्योहारों का सीजन या कोई बड़ी परीक्षा का आयोजन हो, ऐसे हर मौके पर भारतीय रेलवे बहुत सारी स्पेशल ट्रेन चलाता रहता है। इसी क्रम में फिर से एक बार भारतीय रेलवे परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन से लेकर कोटा रेलवे स्टेशन के बीच चल रही है।
वही दूसरी तरफ स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां पड़ी हुई है। और इन गर्मीयों के मौसम में शहर मे रह कुछ लोग अपने बच्चों के साथ गांव जाते हैं छुट्टियां मनाने के लिए। इसी वजह से भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरु किया है। जो कि फिलहाल दानापुर रेलवे स्टेशन से लेकर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक परिचालन कर रहा है। हम यहां पर उन सभी ट्रेनों के शेडूल के बारे में जानकारी देंगे। ताकि परीक्षार्थी को दानापुर से लेकर कोटा तक सफर सफर करना में कोई असुविधा ना हो। और वही दूसरी तरफ गर्मी की छुट्टी में अपने गांव की तरफ जा रहे सभी यात्री आरामदायक यात्रा कर सके।
ये भी पढ़े-
- टिकट बुकिंग एजेंट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां योग्यता केवल दसवीं पास, ऐसे करे आवेदन?
- संसद की तरफ से सीनियर सिटीजन को बड़ी खुशखबरी, सीनियर सिटीजन को मिलेगी अब रेल के किराए में बड़ी छूट,
- अब सीनियर सिटीजन कर पाएंगे आरामदायक यात्रा, IRCTC ने सीनियर सिटीजन के लिए किया नए नियमों का ऐलान
- IRCTC ALERT : रेलवे ने यूजर्स को किया सावधान, गलती से भी ना डाउनलोड करें ये एप्लीकेशन, हो सकता है बड़ा नुकसान
दानापुर से लेकर कोटा तक चलने वाली ट्रेनों का Schedule and Stopes.
गाड़ी संख्या 09819 कोटा से दानापुर के लिए बुधवार 10 मई अपने निर्धारित समय 07:10pm प्रस्थान कर सवाई माधोपुर अपने निर्धारित समय रात्रि 08:40pm पर पहुंचेगी और गंगापुर सिटी रात 09:25pm, बयाना रात 10:55pm, आगरा कैन्ट रात 12:40am, शमशाबाद टाउन रात 02:45am, इटावा सुबह 03:35am , कानपुर सेन्ट्रल सुबह 6:10amलखनऊ सुबह 08:15am, अयोध्या सुबह 10:05am, जौनपुर दोपहर 12:40pm, वाराणसी दोपहर 03:10pm , पं दीन दयाल उपाध्याय शाम 04:10pm, बक्सर शाम 05:18pm, ऐसे ही गाड़ी आरा रेलवे स्टेशन से रवाना होते हुए 11 मई शाम 7:00pm को दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09819 का वापसी शेडूल (दानापुर से कोटा तक)
दानापुर से कोटा के लिए गुरुवार, 11 मई को दानापुर से रात्रि10:20pm पर प्रस्थान कर आरा रात 11:18 pm बक्सर रात 12:15am, पं दीन दयाल उपाध्याय रात 02:55pm,वाराणसी सुबह 04:15am, जौनपुर सुबह 06:20am, अयोध्या सुबह 09:05am, लखनऊ दोपहर 12:05pn, कानपुर सेन्ट्रल दोपहर 01:55pm, इटावा शाम 04:40pm, शमशाबाद टाउन शाम 05:25 pm, आगरा कैन्ट शाम 07:30pm, बयाना रात 09:15pm, गंगापुर सिटी रात 10:10pm एवं सवाई माधोपुर रात 10:55pm आगमन होकर अगले दिन रात्रि 01:10 am कोटा पहुंचेगी.
जानिए समर स्पेशल ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद तक का शेड्यूल और स्टॉपेज
स्टेशनों पर भीड़ की समस्या से निजात पाने के लिए भारतीय रेलवे ने दानापुर से सिकंदराबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है जिसकी टाइमिंग है। बक्सर से होते हुए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद से लेकर दानापुर तक सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07419 तारीख 13.05.2023, 20.05. 2023 और 27.05.2023 को सिकंदराबाद से शाम 5:20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह अपने निर्धारित समय 23:20 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07420 का वापस शेड्यूल सिकंदराबाद से दानापुर तक जानने के लिए आप भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने यात्रा को सफल बना सकते हैं।
सभी यात्रियों से निवेदन है कि यात्रा के दिन अपनी सुविधा के लिए यात्रीगण कृपया एक बार भारतीय रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर कर ट्रेन की टाइमिंग जान ले क्योंकि किसी कारणवश भारतीय रेलवे ट्रेनों की टाइमिंग में थोड़ा बहुत चेंज होते रहते हैं। इसलिए हम चाहते हैं आपको कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े और हम आपकी सुखमय और मंगलमय यात्रा की कामना करते हैं।