Indian Railways : भारतीय रेल परिवहन एक ऐसा परिवहन है जिसके माध्यम से हर रोज लाखों करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह का सफर करते हैं , भारतीय रेल परिवहन में हर दिन आपको ट्रेन में भीड़ दिखाई देगी परंतु यहां भीड़ की समस्या उस दिन अधिक बढ़ जाती है जब देश में कोई त्यौहार या फिर कोई उत्साहित अवसर हो , ऐसे त्योहारों के समय और कोई स्पेशल मौके पर भारतीय रेल परिवहन की ओर से यात्रियों के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है।
वहीं अब बात आती है कि हमारे भारत देश में हर उत्सव का अलग-अलग स्थान होता है वैसे ही अब गणपति उत्सव आने वाला है जो हमारे देश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है , और इस समय रेल परिवहन में लोगों को भीड़ की समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है , ऐसे में भारतीय रेलवे गणपति उत्सव के समय में कुछ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करेगा ।
धूमधाम से मनाया जाता है गणपति उत्सव :-
आप तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि महाराष्ट्र और मुंबई में गणपति उत्सव को एक बड़े पैमाने पर काफी धूमधाम से मनाया जाता है , मुंबई और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है वही गणेश चतुर्थी के समय लोग लाखों की तादाद में लोग अपने अपने गांव और शहर की ओर रवाना होते हैं ,
और यही समय है जब रेल यात्रियों को टिकट मिलने में भी काफी प्रॉब्लम होती है और इसके साथ ही साथ भीड़ की तो अलग समस्या देखने को मिलती है , यात्रियों के इन सभी परेशानियों को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के द्वारा उत्सव के समय पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है , गणपति उत्सव के अवसर पर मुंबई कुदाल के बीच अतिरिक्त अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी ।
कुल चलाई जाएंगी 266 स्पेशल ट्रेन
जानकारी के लिए आप सभी को बता मुंबई डिवीजन सियार ने सितंबर 2023 में गणपति उत्सव के मौके पर 208 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्देश जारी किया था परंतु सरकार की बढ़ोतरी करते हुए और 40 स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने की निर्देश जारी किए हैं वहीं अब कुल मिलाकर 266 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ।
मुंबई-कुदाल गणपति उत्सव special train :-
- 01185 Special Train : गणपति उत्सव के शुभ अवसर पर 13.09.2023 से 02.10.2023 सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.45 समय पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शुरू होगी और 11:30 बजे यात्रियों को कुदाल पहुंचाएगी ।
- 01186 Special Train: गणपति उत्सव के शुभ अवसर पर एक और 13.09.2023 से 02.10.2023 मंगलवार गुरुवार और रविवार को 12:30 बजे कुदाल से शुरू होकर अगले दिन 00.35 लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर पहुंच जाएगी ।
वही जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यह दोनों स्पेशल ट्रेन, रास्ते में अदावली, विलावडे, राजपुर रोड, ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, मंगोअन, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड ,वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग जगहों पर रुकेगी ।
ये भी पढ़े :-
- मात्र 16850 रुपए 😱में करे 9 दिनों के लिए IRCTC🚆 दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा🔥
- LIC की ये पालिसी बना देगी आपको मालामाल, मात्र 253/- की सेविंग पर मिलेंगे 54 लाख रूपये, करें निवेश
- SBI की Amrit Kalash Fd Scheme पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज💸💸, 15 अगस्त लास्ट डेट
- IRCTC के इस किफायती पैकेज में करे फ्लाइट✈️✈️ से Char Dham Yatra, साथ में मिलेगा फ्री में रहना, खाना भी
Western railway की ओर से भी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें :-
वही गणपति उत्सव के शुभ अवसर पर वेस्टर्न रेलवे की ओर से भी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है , जिससे इस धार्मिक उत्सव में लोगों की भीड़ को कम किया जा सके और लोग सही समय पर अपने घर पहुंचकर उत्सव का आनंद ले सके , वेस्टर्न रेलवे की ओर से 40 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी ।
आप सभी को बता देगी या स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल और सावंतवाड़ी के बीच चलाई जाएंगी , स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करते हुए 14 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाई जाएगी और सावंतवाड़ी से प्रस्थान करते वक्त 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगी , वहीं प्रत्येक दिशा में 15 ट्रेन शुरू होंगी और 24 डिब्बे होंगे ।
पश्चिम रेलवे भी कर रहा है स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत :-
पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गणपति उत्सव के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है वहीं या स्पेशल ट्रेनें उधान और मांड गांव के बीच यात्रियों को अपनी सुविधा देगी , यह ट्रेन 15 सितंबर से 29 सितंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार उधान से रवाना होंगी एवं 16 सितंबर से 30 सितंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को मांडगांव से रवाना होंगी ।