Indian Railway : सस्ता होगा रेलवे का सफर, वंदे भारत ट्रेन के साथ AC चेयर का किराया होगा कम, यहां जानिए कितनी मिलेगी छूट

Indian Railway :- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है , आईआरसीटी अक्सर ही अपने सभी यात्रियों के लिए कई सुविधाओं का एलान करते रहता है वैसे ही आज आईआरसीटी ने अपनी सभी यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन समेत सभी AC चेयर कार और एग्जिक्यूटिव कार के बेसिक किराए में छूट देने का बड़ा ऐलान कर दिया है।

खबरों के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि यात्रियों को तत्काल प्रभाव पर लाभ दिया जाएगा , लेकिन जिन्होंने पहले से किसी प्रकार की बुकिंग करवा रखी है उन्हें किसी प्रकार का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा , साथी साथ रेलवे ने बुकिंग बढ़ाने के लिए Flexi किराए स्कीम पर रोक कर दी गई है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी :- 

रेल मंत्रालय की ओर से कहां गया कि अब बंदे भारत समेत AC चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 फीसदी तक कम कर दिया जाएगा , साथ ही साथ रेलवे बोर्ड ने आदेश देते हुए कहा कि छूट अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा AC चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास पर लागू किया जाएगा  ।

ये भी पढ़े :-

 

इस प्रकार मिलेगी छूट :- 

रियायत के लिए मंत्रालय जोनल रेलवे को अधिकार सौंपेगा ने कहा कि लगातार 30 दिनों के दौरान 50 फ़ीसदी ऑक्‍यूपेंसी वाली ट्रेनों पर सख्त रूप से गौर किया जाएगा , इसके बाद ही सभी ट्रेनों को ऑक्‍यूपेंसी के आधार पर किराए में छूट दी जाएगी , किराए में छूट के साथ-साथ दूरी और समय का भी ध्यान रखा जाएगा ।

Leave a Comment