हरियाणा आय प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड PDF |Haryana Income Certificate Application Form PDF Download | Aay Praman Patra Form | income certificate Haryana pdf download 2024
Haryana Income Certificate Form PDF Download in Hindi 2024 : Income Certificate में विभिन्न संसाधनों से प्राप्त होने वाली वार्षिक या मासिक आय को बताता है। आज हम इसी टॉपिक के बारे में बात करने वाले है, केंद्र सरकार द्वारा व राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ,और आज हम हरियाणा के राज्य सरकार द्वारा नियुक्त आय प्रमाण पत्र के बारे में जानेगे और इस जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े ।
Income Certificate अलग-अलग प्रकार की सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ या बीमा, स्वास्थ्य, आयकर (Income Tax) भरने जैसी ऐसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठाने में हमारी मदद करता है। आज हम आपको Haryana Aay Praman Patra Form PDF Download कैसे करना और पूरी जानकारी देंगे । नीचे लिंक दिया गया है जिससे आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है ।
Read Also – Saral Portal Haryana 2024 Registration & Login Kaise Kare?
Income certificate Haryana बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 2024 –
- आधार कार्ड,
- निवास प्रमाण पत्र,
- राशन कार्ड,
- वेतन पर्ची की प्रतिलिपि,
- आय के साधनों विवरण,
- स्व-घोषणा पत्र,
- नगर पालिका या पटवारी के द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट
- अंत में ये सारे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को सलग्न करे । बाद, तहसील या राजस्व विभाग में जमा करावे
आय प्रमाण पत्र 2024 के लाभ है ?
- छात्रवर्ति (Scholarship) के लिए ।
- स्कूल और कॉलेज में एडमिशन( Admission) के लिए ।
- पेंशन योजना में आवेदन हेतु ।
- राज्य की सरकारी योजनाओ के लाभ हेतु |
- सरकारी नोकरी में आवेदन के समय उपयोग होता है |
हरियाणा आय प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड 2024 –
हरियाणा आय प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करके आप वहाँ से फॉर्म को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और उसका प्रिंटआउट निकाल कर अप्लाई कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए आप हरियाणा राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है ।
Income Certificate Haryana Pdf Download 2024
फॉर्म | Haryana Income Certificate PDF Form Download |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Income certificate haryana download | फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे |
Govt. Scheme